23 DECMONDAY2024 7:19:09 AM
Nari

नई जिंदगी शुरू करना चाहती है दंगल गर्ल जायरा, फैंस से लगाई मदद की गुहार

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Nov, 2020 10:51 AM
नई जिंदगी शुरू करना चाहती है दंगल गर्ल जायरा, फैंस से लगाई मदद की गुहार

दंगल गर्ल के नाम से फेमस जायरा वसीम अपनी बयानों और ट्वीट को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। जायरा बाॅलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं। वहीं अब जायरा अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने वाली है। उससे पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से एक अपील की है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं प्यार और दया के साथ आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। हर चीज में मेरा साथ देने के लिए आपका शुक्रिया। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी तस्वीरों को अपने अकाउंट से हटा लें और अन्य फैन पेजों को भी ऐसा करने के लिए कहें। इंटरनेट से पूरी तरह तस्वीरें हटा पाना संभव नहीं है लेकिन मैं आपसे तो अनुरोध कर ही सकती हूं। मुझे आशा है कि आप मेरी मदद कर सकते हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_)

 

जायरा आगे कहती हैं, 'मैं अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने की कोशिश कर रही हूं। आपके इस कदम से मुझे काफी मदद मिलेगी। मेरी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि साल 2019 में दंगल गर्ल जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका कर रख दिया था। उन्होंने अपने करियर शुरु होते ही फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया था। हालांकि, फैंस के लिए उनका यह फैसला काफी निराशा भरा रहा। जायरा इसका कारण बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि वह इस्लाम से दूर होती जा रही हैं।

Related News