23 JUNMONDAY2025 2:42:31 PM
Nari

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने भी छोड़ दिया उनका साथ, बोले- बेटी के लिए नहीं करूंगा वकील

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 May, 2025 06:07 PM
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने भी छोड़ दिया उनका साथ, बोले- बेटी के लिए नहीं करूंगा वकील

नारी डेस्क:  हरियाणा के हिसार की 33 वर्षीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके पिता बेहद परेशान हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि उनके साथ ये क्या हुआ है। वह बार- बार बस सही कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी बेटी पाकिस्तान जाती थी वह  चार- पांच दिनों के लिए दिल्‍ली जाने की बात कहकर जाती थी। अब हाल ही में उन्होंने सरकार से उनकी मदद करने की अपील की है।

PunjabKesari
अपनी बेटी, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की पाकिस्तानी नागरिक को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ़्तारी पर हरीश मल्होत्रा ​​ने कहा- "उसे संदेह के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है... मुझे नहीं पता कि संदेह किस बात पर है। मुझे कुछ भी नहीं बताया गया है... मैं वकील का खर्च नहीं उठा सकता... मैं अपील करता हूं कि मुझे कोर्ट द्वारा नियुक्त वकील दिया जाए। उनका कहना है कि पुलिस ने उनका फोन ज़ब्त कर लिया है।

PunjabKesari
एएनआई के साथ बातवीत में हरीश मल्होत्रा ने कहा- पुलिस ने ज्योति की एक डायरी ले ली है... वह तीन-चार दिन बाद घर वापस आती थी और कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है... मेरे पास छोटा फोन है, इसलिए मैं उसके वीडियो नहीं देखता था। ज्योति की सुनवाई के लिए कोर्ट जाने की बात पर उन्होंने कहा-  मैं चल नहीं सकता। न ही मेरा कोई रिश्तेदार या पड़ोसी है जो मुझे ले जाए..."। 

Related News