19 SEPTHURSDAY2024 10:26:14 PM
Nari

बहुत ही खूबसूरत है हिमाचल की ऊंचाईयों पर बसा ये Hill Station, एकबार करें Explore

  • Edited By palak,
  • Updated: 01 Jun, 2023 01:36 PM
बहुत ही खूबसूरत है हिमाचल की ऊंचाईयों पर बसा ये Hill Station, एकबार करें Explore

गर्मियों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान सब बनाते हैं। चिलचिलाती गर्मी से दूर यही एक ऐसी जगह होती है जहां कुछ पल सुकून के बिताने को मिलते हैं। लेकिन सभी एक ही हिल स्टेशन घूमकर बोर हो जाते हैं ऐसे में अगर आप कुछ नया और अलग एक्सपलोर करना चाहते हैं तो चितकुल घूम सकते हैं। यहां की सुंदरता आपको एक अलग ही एहसास देगी। ऐसे में अगर आप गर्मियों में अपने पूरे-परिवार के साथ हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह जगह एकदम बेस्ट साबित होगी। 

मिलेगा एक अलग सुकून 

चितकुल की सैर करके आपको एक अलग सा सुकून मिलेगा। खासकर यहां की सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध तो करेगी ही लेकिन आप यहां पर जाकर अंदर से तरोताजा महसूस करेंगे। वैसे भी हर कोई हिल स्टेशन्स को एक्सपलोर ही इसलिए करता है ताकि वह डिप्रेशन से दूर होकर एनर्जेटिक फिल कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए चितकुल एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 

PunjabKesari

हिमाचल की किन्नौर घाटी में स्थित है ये हिल स्टेशन 

चितकुल हिल स्टेशन हिमाचल के सांगला से करीबन 28 किलोमीटर की दूरी पर किन्नौर घाटी में 3450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका दिल मोह लेगी। प्रकृति की गोद में बसे चितकुल में आप बहती हुई नदी और झरनों के खूबसूरत नजारों को लुत्फ ले सकते हैं। 

लकड़ी से बने घरों की सुंदरता करेगी आकर्षित 

इसके अलावा आप चितकुल में जगह-जगह लकड़ी से बने घर देख सकते हैं। इन घरों की सुंदरता आपको अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसके अलावा इन्हें देखकर आप दिल खुश हो जाएगा। चितकुल में आप लंबी नेचर वॉक, ट्रैकिंग, कैंपिंग जैसी गतिविधियों का लाभ भी उठा सकते हैं। 

PunjabKesari

रक्छम गांव भी कर सकते हैं एक्सपलोर 

किन्नौर की घाटी पर बसा ये हिल स्टेशन हर किसी का दिल मोह लेता है। किन्नौर की खूबसूरती के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहते हैं। चितकुल के दक्षिण में उत्तराखंड का गढ़वाल मंडल, पूर्व में पड़ोसी देश तिब्बत, उत्तर में लाहौल स्पीति घाटी और पश्चिम में कुल्लू मौजूद है। इसके अलावा चितकुल और सांगला घाटी के बीच में रकछम गांव भी है। रकछम गांव के जरिए आप चितकुल जा सकते हैं। 

खूबसूरती और शांत वातावरण भी करेगा आकर्षित 

चितकुल की खूबसूरती, शांत वातावरण , बड़ी-बड़ी घाटियां, दूर तक फैले हुई पहाड़, जंगल, झरने आपका मन मोह लेंगे। इसके अलावा आप चिकुल के पास स्थित बेरिंग नाग मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं। यह सांगला घाटी का सबसे खास टूरिस्ट प्लेस माना जाता है। इस मंदिर की वास्तुकला इतन अलग है कि सभी इसकी ओर आकर्षित होते हैं। यह मंदिर भगवान जगस को समर्पित है।  

PunjabKesari


 

Related News