05 JANSUNDAY2025 9:50:34 PM
Nari

Year Ender 2024: जान्हवी कपूर से लेकर सुहाना तक, इस साल इन एक्ट्रेस की साड़ी डिज़ाइनों ने मचाई धूम

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 02 Dec, 2024 02:50 PM
Year Ender 2024: जान्हवी कपूर से लेकर सुहाना  तक, इस साल इन एक्ट्रेस की साड़ी डिज़ाइनों ने मचाई धूम

नारी डेस्क: 2024 में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों ने साड़ी पहनकर न सिर्फ अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा, बल्कि अपने फैशन सेंस और अनोखी शख्सियत से भी सभी का ध्यान खींचा। इस साल साड़ी के कुछ शानदार डिज़ाइनों ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं, जिनमें जान्हवी कपूर, सुहाना खान और कई अन्य बॉलीवुड सितारे शामिल हैं। चलिए, 2024 की सबसे बेहतरीन साड़ी डिज़ाइनों पर एक नज़र डालते हैं।

साड़ी फैशन की शुरुआत

2024 का फैशन सफर एक शानदार शुरुआत के साथ हुआ, जब खुशी कपूर ने तिरुपति मंदिर की अपनी यात्रा से शानदार साड़ी पहनकर तस्वीरें साझा की। खुशी ने सफेद बेस वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी, जिस पर बैंगनी रंग के लहजे और सुनहरे कढ़ाई वाले बॉर्डर थे। इस साड़ी के साथ उन्होंने गहरे बैंगनी रंग का ब्लाउज़ पहना, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था।

PunjabKesari

जान्हवी कपूर की क्रिकेट बॉल साड़ी

जान्हवी कपूर ने अपनी फिल्म 'मिसेज माही' के प्रमोशन के दौरान एक खास साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने 'क्रिकेट बॉल साड़ी' का नाम दिया। इस शिफॉन साड़ी में सफेद बेस पर लाल धारीदार लहेरिया डिज़ाइन था, और साड़ी के बॉर्डर पर क्रिकेट बॉल के पैटर्न की कढ़ाई की गई थी। यह साड़ी फैंस के बीच एक बड़ा चर्चा का विषय बनी।

PunjabKesari

आलिया भट्ट की मेट गाला साड़ी

मई के पहले सोमवार को आलिया भट्ट और सब्यसाची मुखर्जी ने मेट गाला में भारत का प्रतिनिधित्व किया। आलिया ने एक खूबसूरत फ्लोरल साड़ी पहनी, जो 'गार्डन ऑफ़ द टाइम' थीम से मेल खाती थी। इस साड़ी में जटिल शिल्प कौशल, हाथ की कढ़ाई, कीमती पत्थर और 1920 के दशक की फ्रिंज स्टाइल की विशेषताएँ थीं। आलिया की यह साड़ी फैशन वर्ल्ड में चर्चा का विषय बनी रही।

PunjabKesari

श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी

श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म 'स्त्री 2' के प्रमोशन के दौरान कई फैशन स्टेटमेंट्स दिए, जिसमें उनका लाल साड़ी लुक सबसे ज्यादा हाइलाइट हुआ। फिल्म की थीम के अनुसार, श्रद्धा ने सादे लाल रेशमी साड़ी पहनी, जो न सिर्फ उनके किरदार के साथ मेल खाती थी, बल्कि दर्शकों को भी आकर्षित करती थी।

PunjabKesari

सुहाना खान का फैशन स्टेटमेंट

सुहाना खान भी इस साल फैशन में किसी से पीछे नहीं रही। उन्होंने कई अवसरों पर स्टाइलिश साड़ियाँ पहनीं, जिनसे उनकी शख्सियत और फैशन सेंस साफ झलकता था। सुहाना की साड़ी डिज़ाइनों ने भी सोशल मीडिया पर कई चर्चाएं शुरू कीं।

PunjabKesari

2024 का साड़ी फैशन

इस साल बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने न सिर्फ पारंपरिक साड़ी पहनकर भारतीय फैशन को सम्मानित किया, बल्कि हर मौके के हिसाब से साड़ी के नए डिज़ाइनों को भी ट्रेंड किया। इन डिज़ाइनों में बॉलीवुड की ग्लैमरस शख्सियतों ने अपनी पसंद और स्टाइल के हिसाब से साड़ी के रंग, डिज़ाइन और कढ़ाई को चुना।

इस साल की साड़ी डिज़ाइनों ने साबित किया कि साड़ी एक सदाबहार फैशन स्टाइल है, जो हमेशा ट्रेंड में रहेगा और आगे भी साड़ी को एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में देखा जाएगा।
 


 

 

Related News