23 DECMONDAY2024 1:55:06 AM
Nari

विश्व मिट्टी दिवस: गार्डन को सजाने के लिए बेस्ट आइडियाज

  • Edited By neetu,
  • Updated: 05 Dec, 2020 02:03 PM
विश्व मिट्टी दिवस: गार्डन को सजाने के लिए बेस्ट आइडियाज

दुनियाभर में अलग-अलग त्योहारों व खास दिनों को मनाया जाता है। ऐसे में ही आज के दिन में 'World Soil Day' यानि विश्व मिट्टी दिवस' के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। ताकि लोगों को मिट्टी की आवश्यकता से जागरूक करवाया जा सके। ऐसे में बात अगर घर को सजाने की करें तो लोग इससे अलग-अलग चीजों व एंटिक पीस से डेकोरेट करना पसंद करते हैं। मगर आप अपने घर को सुंदर प्लांट के साथ भी खूबसूरत बना सकती है। यह घर की सुंदरता को बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन की कमी को दूर करते हैं। साथ ही इनसे पॉजीटिविटी मिलने से पूरे घर का माहौल खुशनुमा रहता है। ऐसे में अगर आप अपने घर या गार्डन को सजाने की सोच रहे हैं तो चलिए आज विश्व मिट्टी दिवस के दिन हम आपको गार्डन डेकोरेशन के कुछ बेहतरीन आइ़डियाज देते हैं। 

PunjabKesari

आपको बाजार से अलग-अलग स्टैंड मिल जाएंगे। ऐसे में उसे गार्डन की एक ओर लगा सकती है। 

PunjabKesari

आप अपनी पुरानी साइकिल को पेंट करके उसपर सुंदर से फ्लॉवर पॉट रख सकती है। 

PunjabKesari

इस तरह से भी गार्डन खूबसूरत लगेगा। 

PunjabKesari

आजकल वर्टिकल प्लांट्स डेकोरेशन का बहुत ट्रेंड हैं। ऐसे में अगर आपके गार्डन में स्पेस कम है तो इस तरह से दीवार पर भी प्लांट्स लगा सकती है। 

PunjabKesari

गार्डन की एंट्रेस में बड़े-बड़े गमले रखें। 

PunjabKesari

लकड़ी के स्टैंड में छोटे-छोटे प्लांट लगाएं। 

PunjabKesari

इस तरह डेकोरट करने से गार्डन सुंदर लगने के साथ जगह भी बचेगी। 

PunjabKesari

आप अपने पुराने टायर को पेंट करके उसे फूलों से सजाकर गार्डन का लुक चेंज कर सकती है। 

PunjabKesari

इस तरह गार्डन के ठीक बीच को कलरफुल फूलों से सजाना भी अच्छा लगेगा। 

PunjabKesari

पुरानी बाल्टी या टैंक में भी पौधे उगाएं जा सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आपके गार्डन में बड़े-बड़े पेड़ हैं तो उन्हें छोटे-छोटे गमलों से सजाया जा सकता है। 

 

Related News