लोहड़ी के एक दिन बाद मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है और इसका अपना एक अलग महत्व है। कड़ाके की सर्दी में मनाए जाने वाले इस पर्व में महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको बताते हैं मकर संक्रांति में भूलकर भी क्या नहीं करना चाहिए...
बिना नहाएं न खाएं खाना
सर्दियों में सुबह उठकर चाय के बिना नींद नहीं खुलती है, लेकिन आज के दिन ऐसा न करें। इस दिन बिना नहाए खाना न करें और बाकी पूरे दिन भी मसालेदार खाना खाने से बचें। इस दिन तिल और मूंग दाल या खिचड़ी का ही सेवन करें।
न धोएं बाल
किसी भी शुभ दिन महिलाएं बाल जरूर धोती हैं, लेकिन इस दिन बाल न धोएं। इससे घर में अशुभ संकेत आ सकते हैं।
बाल कटवाना
अगर आप बाल कटवाने की सोच की हैं तो गलती से ऐसा न करें। सिर्फ महिलाएं के लिए ही नहीं, बल्कि पुरुषों और बच्चों को भी इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
न करें गुस्सा
अक्सर गुस्से में मुंह से अपशब्द निकल जाते हैं, लेकिन इस दिन जितना हो सके वाणी में कंट्रोल रखें।
पेड़-पौधों की कटाई
ये प्रकृति और हरियाली का त्योहार है। इसलिए इस दिन पेड़- पौधों की कटाई न करें। इससे घर में ना सिर्फ नेगिटिव एनर्जी आती हैं बल्कि जिससे धन की हानि भी हो सकती है।