23 DECMONDAY2024 2:45:28 AM
Nari

महिला ने गुस्से में आकर काटा पति का कान, मामूली लड़ाई पहुंची सर्जरी तक

  • Edited By palak,
  • Updated: 27 Nov, 2023 06:05 PM
महिला ने गुस्से में आकर काटा पति का कान, मामूली लड़ाई पहुंची सर्जरी तक

महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले आए दिन सुनने को मिलते हैं लेकिन क्या आपने कभी पुरुष साथ हुई किसी गलत बात के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज आपको कुछ ऐसा ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं। दिल्ली के सुल्तान पुरी में एक अजोबीगरीब घटना सामने आई है। एक महिला ने गुस्सा में आकर कथित तौर पर अपने पति का दाहिना कान ही काट दिया है। इलाके की स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पीड़ित पति ने पुलिस को बताया है कि कान काटे जाने के कारण उसके दाहिने कान का ऊपरी हिस्सा टूट गया है और उसको सर्जरी तक करवानी पड़ी है। पीड़ित व्यक्ति ने इलाज करवाने के बाद अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। 

PunjabKesari

लड़ाई के बाद काटा डाला पति का कान 

पुलिस ने मामले के बारे में बात करते हुए बताया कि शिकायत के बाद भारतीय दंड सहित (आईपीसी) की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा - 'मैं 20 नवंबर को सुबह करीब 09:20 बजे घर अपने घर के बाहर कूड़ा फेंकने गया था। मैंने अपनी पत्नी से घर की सफाई करने के लिए कहा जैसा ही मैं घर लौटा तो मेरी पत्नी ने एक अज्ञात मुद्दे को लेकर मुझसे लड़ना शुरु कर दिया।'

PunjabKesari

पति ने करवाई पुलिस में शिकायत 

उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि - 'उसकी पत्नी ने उससे घर बेचकर हिस्सा देने के लिए कहा ताकि वह बच्चों के साथ अलग रह सके।' पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को कहा कि - 'मैं घर से बाहर जा रहा था तभी उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया और गुस्से में आकर मेरा दाहिना कान इतनी जोर से काटा कि मेरे कान का ऊपरी हिस्सा कट गया। मेरा बेटा मुझे इलाज के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में ले गया जिसके बाद उसे रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में सर्जरी करवानी पड़ी।' 

PunjabKesari

पुलिस ने कहा कि उनको 20 नवंबर को एक अस्पताल के जरिए मामले की जानकारी मिली है और मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी गई है जिसके बाद घटना का यह खुलासा हुआ है।

Related News