22 NOVFRIDAY2024 6:03:56 PM
Nari

क्यों आते हैं चेहरे पर अनचाहे बाल और कैसे करें इलाज?

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Nov, 2021 05:55 PM
क्यों आते हैं चेहरे पर अनचाहे बाल और कैसे करें इलाज?

चेहरे पर बाल हो, तो खूबसूरती भी बेईमानी लगती है। इसे हटाने के लिए महिलाएं वैक्सिंग, थ्रैडिंग का सहारा लेती हैं लेकिन इससे कुछ महीने या दिनों में ही फिर से बाल उग आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आप वजह जाने बिना उसका ट्रीटमेंट करती हैं। अनचाहे बालों को हटाने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि वो क्यों उग रहे हैं। चलिए जालंधर के डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रोहित चोपड़ा से जानते हैं कि चेहरे पर अनचाहे बाल क्यों निकलते हैं और उसका इलाज कैसे किया जाए।

चेहरे के अनचाहे बालों के तीन मुख्य कारण है...

1. वंशातुगत (Hereditary):

अगर परिवार में आपकी मां, दादी, बहनों के चेहरे या शरीर पर अनावश्यक बाल है तो आपको भी इस परेशान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बाल ज्यादातर उपर लिप्स (upper lips) से ज्यादा होते हैं। मोटे कलम के बाल कभी-कभी side core तक आ जाते हैं या गर्दन के पीछे भारी बाल होते हैं।

PunjabKesari

2. हार्मोनल इम्बैलेंसः

पीसीओडी (PCOD) के कारण जब महिलाओं के शरीर में पुरुषों वाला हार्मोन टेस्टोस्टेरोन (testosterone) बढ़ जाता है तो अनचाहे बाल, वजन बढ़ना, पीरियड्स में गड़बड़ी, चेहरे पर मुंहासे, मूड़ स्विंग और अधिक गुस्सा आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। शरीर में यह हार्मोन मेनोपॉज के बाद भी बढ़ सकता है।

3. दवाओं का साइड-इफेक्टः

कुछ दवाओं जैसे Steroid, Steroid cream आदि लगाने से कई बार उल्टा रिएक्शन हो जाता है, जिससे अनचाहे बाल या चमड़ी पचली होना जैसे परेशानियां हो सकती है।

PunjabKesari

क्या करें?

- अगर हार्मोन असंतुलन है तो पहले उसे ठीक करें। इसके लिए डॉक्टर से सलाह लेकर दवाएं लें। साथ ही खान-पान को सही रखें।
-जंक फूड्स, मैदा, ज्यादा मीठा, कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन बिल्कुल कम या बंद कर दें।
-रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज व योग करें। पीसीओडी को कंट्रोल करने के लिए सूर्य नमस्कार योग करें।
- इसके अलावा लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट से भी बाल जड़ से निकाले जा सकते हैं। लगभग 5-6 सीटिंग में ही अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा।

PunjabKesari

-डॉ. रोहित चोपड़ा (Dermatologist & Cosmetologist)

Related News