20 APRSUNDAY2025 8:47:32 AM
Nari

हमेशा बाल खुले क्यों रखती थी सुनीता विलियम्स ? जानिए स्पेस में कैसे होता है Hair Wash

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Mar, 2025 10:18 AM
हमेशा बाल खुले क्यों रखती थी सुनीता विलियम्स ? जानिए स्पेस में कैसे होता है Hair Wash

नारी डेस्क:  नासा के अंतरिक्षयात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स नौ महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद मंगलवार को पृथ्वी पर लौट आए। इस नौ महीने में हमें सुनीता की कई तस्वीरें देखने के बाद लोगों के मन में अकसर सवाल उठा है कि अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में अपने बालों का प्रबंधन कैसे करते हैं, सुनीता विलियम्स हमेशा बाल खुले क्यों रखती हैं। आज हम आपको देते हैं इन सवालों के जवाब। 

PunjabKesari
हाल ही में  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बालों का मजाक उड़ाते हुए कहा था- "मैं इस महिला को उसके जंगली बालों, अच्छे, घने बालों के साथ देखता हूं। कोई मजाक नहीं है, उसके बालों के साथ कोई खेल नहीं है।" इसके बाद से ही  सुनीता विलियम्स के बालों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। बता दें कि अंतरिक्ष में ग्रैविटी नहीं बल्कि माइक्रोग्रैविटी होती है, इस वजह से धरती की बालों को नीचे की तरफ नहीं खींच पाती है, इसलिए उन्हें बालों को बांधने की जरूरत नहीं होती है, बिना बांधे भी बाल नीचे नहीं आते हैं। 

PunjabKesari
बताया जाता है कि अंतरिक्ष में बालों को साफ करने के लिए एस्ट्रोनॉट्स नो रिंस शैंपू का इस्तेमाल करते हैं.। इस शैंपू में पानी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है, यह एक स्प्रे की तरह होता है।  इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में नमी हटाने की स्पेशल व्यवस्था होती है जिस वजह से बालों को ब्लो ड्रायर नहीं करना पड़ता है, बाल हमेशा सूखे रहते हैं। याद हो कि साल 2013 में ISS में गई नासा की एस्ट्रोनॉट कैरेन न्यूबर्ग ने हेयर केयर रूटीन का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में बताया गया था कि कैसे उन्होंने बालों की केयर के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल किया। 

PunjabKesari
दरअसल स्पेस में ग्रेविटी नहीं होती है जिस वजह से पानी हवा में तैरता था. ऐसे में बालों तक पानी ले जाना काफी चैलेंजिंग होता था। एस्ट्रोनॉट पानी के पाउच को बालों में लगाती थी फिर शैंपू लगाने के बाद टॉवेल से बालों को सुखा लेती थीं, अधिकतर एस्ट्रोनॉट इसी प्रोसेस को फॉलो करते हैं, सुनीता विलियम्स भी कुछ ऐसा ही कर रही थी। 

Related News