23 DECMONDAY2024 1:31:42 AM
Nari

क्यों अरबपति Anand Mahindra और मुकेश अंबानी को बुक करनी पड़ी कैब? बेहद दिलचस्प है किस्सा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 29 Jun, 2023 01:21 PM
क्यों अरबपति Anand Mahindra और मुकेश अंबानी को बुक करनी पड़ी कैब? बेहद दिलचस्प है किस्सा

महिंद्र एंड महिंद्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्र सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। वो अपने ट्विटर पर लोगों से छोटी से छोटी बातें शेयर करते हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वे मुकेश अंबानी और भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स थी। इस पोस्ट के साथ आनंद महिंद्रा ने एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया...

उबर कैब का इंतजार कर रहे थे अंबानी और महिंद्रा

आनंद महिंद्रा का अपने पोस्ट में बताया कि अमेरिका में मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण उनकी शटल छूट गई थी। मुकेश अंबानी, वृंदा कपूर और मैं कॉमर्स सेकेटरी के साथ बात कर रहे थे, जिससे चलते उनकी शटल निकल गई, फिर उन्हें मजबूरी में कैब बुक करनी पड़ी। इस दौरान उन्होंने नासा में भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स दिखीं। जहां फिर हमने पहले तो सेल्फी ली, फिर उनसे पूछा की क्या उबर की जगह हम उनकी शटल में जा सकते हैं।आनंद ने इस पल को 'वाशिंगटन मूमेंट' कहा। 

PunjabKesari

US State Dinner शामिल हुए थे तीनों कारोबारी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित किए गए यूएस स्टेट डिनर में दुनिया की अन्य हस्तियों के साथ भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा भी शामिल हुए थे।

Related News