
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं। उनके स्टेज पर आते ही लोगों के चेहरे पर खुद ब खुद स्माइल आ जाती है। फैंस कपिल के साथ-साथ उनकी मॉम और उनकी वाइफ को भी उतना ही प्यार करते हैं। कपिल अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं लेकिन गिन्नी अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। दोनों की लव स्टोरी भी बड़ी दिलचस्प है लेकिन कपिल के लिए गिन्नी के साथ शादी करना आसान नहीं था क्योंकि गिन्नी के पिता ने कपिल को साफ-साफ रिजेक्ट कर दिया था। जी हां...तो चलिए आपको बताते हैं इस मजेदार किस्से के बारे में ...

पहली नजर में हुआ प्यार
गिन्नी पंजाब के जालंधर में जन्मी है। दोनों ने एक दूसरे को एक कॉलेज में देखा था जहां कपिल को तो पहली ही नजर में गिन्नी पसंद आ गई थी। कपिल पहली ही मुलाकात में गिन्नी से इम्प्रेस हो गए थे। इसी मुलाकात के बाद धीरे-धीरे दोनों मिलने लगे और गिन्नी भी कपिल को पसंद करने लगी थीं।
गिन्नी को कपिल में पसंद आई यह बात

इन मुलाकातों के बाद कपिल को एक दोस्त ने बताया कि गिन्नी उन्हें पसंद करती है। इसके बाद कपिल के मन में बहुत सारे सवाल आए और इससे पहले की वह ज्यादा सोचते उन्होंने खुद जाकर ही गिन्नी से इस बारे में पूछ लिया। कपिल की मानें तो गिन्नी को उनमें जो बात पसंद आई थी वह थी कि कपिल का साथ में पढ़ाई और कमाई करना।
गिन्नी के पापा ने ठुकरा दिया रिश्ता

फिर एक बार कपिल की मां गिन्नी के पापा के पास रिश्ता लेकर गई लेकिन उन्होंने रिश्ता ठुकरा दिया। इस के बाद कपिल अपनी लाइफ में बिजी हो गए लेकिन फिर कपिल ने गिन्नी को प्रपोज किया तो इस बार गिन्नी ने हां कर दी और दोनों ने शादी कर ली। आज दोनों की एक प्यारी सी बेटी है जिसकी तस्वीरें कपिल अकसर अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।