26 DECTHURSDAY2024 7:52:48 PM
Nari

Decor Ideas: कुशन से करें लिविंग रूम का मेकओवर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 May, 2021 01:00 PM
Decor Ideas: कुशन से करें लिविंग रूम का मेकओवर

लिविंग रूम के लुक को बदलने के लिए आप सबसे पुरानी तरकीब इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें ज्यादा खर्च भी नहीं होगा। इसके लिए आपको बस अपने सोफे के आकार, रंग को ध्यान में रखते हुए कुशन रखने हैं। घर में कुशन तो हर कोई रखता है तो क्यों ना इससे डैकोरेशन भी कर ली जाए। सोफे व बेड पर रखे कुशन सिर्फ आराम ही नहीं देते बल्कि इससे घर की शोभा भी बढ़ती है। चलिए आपको बताते हैं कुशन से लिविंग रूम को डैकोरेट करने के आइडियाज...

PunjabKesari

स्ट्राइप्स, फ्लोरल या सॉलिड कलर जैसी बेस थीम वाले कुशन को सोफे पर सजाएं

PunjabKesari

सोफे पर ओवरसाइज्ड स्क्वायर और डिफरेंट पैटर्न वाले कुशन रखें।

PunjabKesari

आप अलग-अलग साइज और पैटर्न वाले कुशन से भी लिविंग रूम को अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

इसके लिए बस अलग-अलग प्रिंट में 4-5 कुशन रखें लेकिन एक ही थीम में। साथ ही सेंटर में एक छोटा, आयताकार कुशन रख दें।

PunjabKesari

अपने सोफे पर बोल्ड प्रिंट के साथ कुशन रखकर आप घर को लग्जरी लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

सिंपल सोफा सेट को डिफरेंट दिखाने के लिए इमोजी (Emoji) डिजाइन्स वाले कुशन भी रख सकते हैं।

PunjabKesari

Related News