
नारी डेस्क : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति को गुस्से में भयानक धमकी देती नजर आ रही है। खास बात यह है कि इस दौरान वह अपनी गोद में छोटे बच्चे को भी संभाले हुए है। वीडियो में महिला का गुस्सा और उसके शब्द इतने खतरनाक हैं कि देखने वालों की रूह कांप गई है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल क्लिप में महिला अपने पति से बेहद आक्रोश में कहती सुनाई देती है —“जब मैं अपने ऊपर आ जाऊंगी, तो तुम्हारे इतने टुकड़े कर दूंगी कि दुनिया देखती रह जाएगी। लोग चुपचाप करते हैं, मैं कैमरे पर करूंगी।” वीडियो में महिला बार-बार इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल करती है, जबकि सामने खड़ा पति शांत दिखाई देता है। पूरा माहौल एक घरेलू बहस जैसा लगता है, लेकिन महिला का लहजा और शब्द डर का माहौल बना देते हैं, खासकर जब उसकी गोद में एक छोटा बच्चा भी है।
कैसे हुआ वीडियो वायरल?
यह क्लिप @Aditi_Menon_123 नामक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई थी। कुछ ही घंटों में यह X (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हजारों बार शेयर की जाने लगी। लगातार शेयरिंग और रीपोस्टिंग के कारण यह वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो गया और अब तक लाखों व्यूज़ पा चुका है।
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए।
कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा, “अब मर्डर भी लाइव होगा।”
वहीं कई लोगों ने कहा कि “भाई, रिकॉर्डिंग संभाल कर रखो, काम आ सकती है।”
कुछ ने महिला के व्यवहार को “डरावना और अस्थिर मानसिक स्थिति” का संकेत बताया।
वहीं कई लोगों ने बच्चे की मौजूदगी पर चिंता जताई, यह कहते हुए कि ऐसे माहौल में बच्चों का रहना खतरनाक हो सकता है।