नारी डेस्क: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मध्यप्रदेश की मोनालिसा, जो रुद्राक्ष की माला बेचने आई थीं, अपनी खूबसूरती और सादगी की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हालांकि, यही लोकप्रियता उनके लिए मुसीबत बन गई, और अब खबर है कि उन्होंने महाकुंभ छोड़कर अपने घर लौटने का फैसला कर लिया है।
कैसे बनी मोनालिसा वायरल गर्ल?
मध्यप्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ मेले में माला बेचने आई थीं। मेले में आए कुछ यूट्यूबर्स ने उनसे बातचीत की और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुए कि लोग उनकी खूबसूरती और सादगी के दीवाने हो गए।
धमकियों और भीड़ ने किया परेशान
मोनालिसा की लोकप्रियता ने उन्हें बड़ी परेशानी में डाल दिया।
जब भी वह मेले में बाहर निकलती थीं, लोग उन्हें घेर लेते थे। कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती के कारण उन्हें महाकुंभ से उठा लेने की धमकी दी।
कई लोग जबरदस्ती उनके साथ फोटो खिंचवाने और बातचीत करने की कोशिश करते थे। इन सब घटनाओं ने मोनालिसा को डरा दिया, और उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार भी लगाई।
पिता ने वापस भेजा घर
मोनालिसा की बहन ने बताया कि लोग उनका पीछा करते थे और उनके कामकाज में बाधा डालते थे। इस वजह से परिवार ने निर्णय लिया कि मोनालिसा को महाकुंभ से वापस घर भेज दिया जाए। अब मोनालिसा मध्यप्रदेश लौट चुकी हैं, जबकि उनकी बहनें अभी भी मेले में मालाएं बेच रही हैं।
मोनालिसा का सफर
मोनालिसा के वायरल होने का सफर जितना अचानक था, उतना ही मुश्किल भरा भी। महाकुंभ मेले में जहां एक ओर वह सोशल मीडिया स्टार बन गईं, वहीं दूसरी ओर उनकी लोकप्रियता उनके लिए मुसीबत बन गई। फिलहाल, वह अपने परिवार के साथ अपने घर पर सुरक्षित हैं।
सोशल मीडिया की ताकत ने मोनालिसा को रातोंरात स्टार बना दिया, लेकिन इसी लोकप्रियता ने उनकी जिंदगी को मुश्किल भी बना दिया। अब उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही सुरक्षित माहौल में अपने जीवन की नई शुरुआत करेंगी।