10 JULTHURSDAY2025 3:59:40 PM
Nari

एक और दिग्गज एक्टर ने छोड़ दी दुनिया, 150 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 May, 2025 02:46 PM
एक और दिग्गज एक्टर ने छोड़ दी दुनिया, 150 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

नारी डेस्क:  दिग्गज फिल्म अभिनेता और लेखक राजेश का बृहस्पतिवार को उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया। राजेश ने  150 से ज्यादा फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से अपनी सफलता की कहानी लिखी। वह 75 वर्ष के थे। सूत्र ने बताया कि राजेश को बेचैनी की शिकायत के बाद यहां एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 
 

यह भी पढ़ें: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने Army Chief से दक्षिणा में मांग लिया POK
 

तमिल फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत सहित कई फिल्मी हस्तियों ने राजेश के निधन पर शोक व्यक्त किया। रजनीकांत ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे करीबी दोस्त, अभिनेता राजेश की असामयिक मृत्यु की खबर से मैं स्तब्ध हूं। इससे मुझे बहुत दुख हुआ। एक अद्भुत व्यक्ति, उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने राजेश की अचानक मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “राजेश का निधन अप्रत्याशित है। हमने एक साथ कई फिल्में कीं और सिनेमा व जीवन के बारे में उनका ज्ञान शानदार था। परिवार, दोस्त और फिल्म जगत उन्हें याद करेगा। ” 
 

यह भी पढ़ें: सूखी खांसी को बिल्कुल भी हल्के में न लें पेरेंट्स
 

पांच दशकों के शानदार करियर में तमिल, मलयालम और तेलुगु में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले राजेश को ‘थानीर थानीर' और ‘अंधा एझु नाटकल' में उनकी दमदार भूमिका के लिए जाना जाता है। उनके अभिनय ने सिनेमा देखने वालों पर गहरा प्रभाव डाला। राजेश का बृहस्पतिवार सुबह सवा आठ बजे निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार उनकी बेटी के अमेरिका से आने के बाद होगा। राजेश नादिगर संगम (दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकार संघ) की कार्यकारी समिति के सदस्य थे। 
 

Related News