17 JULTHURSDAY2025 11:58:06 AM
Nari

आदमी को डसने के कुछ मिनटों बाद तड़प-तड़पकर मरा जहरीला सांप, डॉक्टर्स भी हैरान

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 20 Jun, 2025 12:59 PM
आदमी को डसने के कुछ मिनटों बाद तड़प-तड़पकर मरा जहरीला सांप, डॉक्टर्स भी हैरान

नारी डेस्क: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के खुडसोड़ी गांव में एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना हुई। गुरुवार की सुबह एक जहरीले सांप ने एक आदमी को काट लिया लेकिन हैरानी की बात यह है कि सांप खुद काटने के 5-6 मिनट के अंदर ही तड़प-तड़प कर मर गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग और विशेषज्ञ भी हैरान हैं। वहीं, उस आदमी की स्थिति फिलहाल स्थिर है और वह जिला अस्पताल में इलाज करा रहा है।

घटना कैसे हुई?

जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति 25 वर्षीय सचिन नागपुरे हैं। वह एक कार मैकेनिक हैं और गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे अपने खेत में काम करने गए थे। काम करते समय उनका पैर गलती से सांप पर पड़ गया, जिससे सांप ने उन्हें काट लिया। लेकिन सबसे अजीब बात यह थी कि सांप ने काटने के कुछ मिनटों के भीतर ही अपनी जान गंवा दी।

PunjabKesari

यह घटना बहुत ही दुर्लभ है क्योंकि आमतौर पर सांप इंसान को काटने के बाद नहीं मरते। वन विभाग के रेंजर धर्मेंद्र बिसेन ने इसे 'दुर्लभ से दुर्लभ' मामला बताया है। उन्होंने कहा कि सांप का तुरंत मरना आम बात नहीं है लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में ऐसा हो सकता है। एक संभावना यह है कि जब सांप काटने के बाद बहुत तेजी से मुड़े तो उसकी जहर की थैली फट गई होगी जिससे वह मर गया। साथ ही, सचिन के परिवार वालों ने बताया कि काटने वाला सांप बहुत जहरीला था।

सचिन का खून सांप के लिए जहरीला हो सकता है?

सचिन ने बताया कि पिछले 7-8 सालों से वह कई पेड़ों की टहनियों जैसे चिड़चिड़िया, पिसुंडी, पुलसा, जामुन, आम, तुअर, आजन, करंजी और नीम से अपने दांत साफ करते रहे हैं। उनका मानना है कि इन जड़ी-बूटियों की लकड़ी के कारण उनका खून सांप के लिए जहरीला हो गया होगा जिससे सांप की मौत हुई। यह एक अनोखा और वैज्ञानिक दृष्टि से भी दिलचस्प पहलू है लेकिन इसे पूरी तरह प्रमाणित करना मुश्किल है।

ये भी पढ़े: 2 साल की बच्ची को गोद में लेकर 200 फीट नीचे कूदा पिता, इंटरनेट पर मचा बवाल, रूह कंपा देने वाला वीडियो

डोंगरबेलिया: एक बहुत जहरीला सांप

सचिन के परिवार ने बताया कि जिस सांप ने काटा वह कोई आम सांप नहीं था। वह डोंगरबेलिया नामक सांप था, जो बहुत ज़हरीला माना जाता है। यह सांप स्थानीय इलाकों में पाया जाता है और इसकी दंश से गंभीर खतरा होता है।

अस्पताल में इलाज और आगे की स्थिति

सांप के काटने के बाद सचिन ने तुरंत अपने परिवार को सूचित किया। परिवार के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और सचिन के साथ सांप को भी लेकर जिला अस्पताल गए। सचिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर है।

यह घटना जंगल और गांव के जीवन की अनोखी और दुर्लभ घटनाओं में से एक है।

Related News