
सब पैसा कमाने के लिए ही दिन- रात मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जी- तोड़ मेहनत के बाद भी पैसा हाथ में रुकता नहीं है। इसके पीछे का कारण कई बार पैसे से जुड़ी छोटी- छोटी गलतियां होती हैं जिसपर शायद आप ध्यान भी नहीं देते हैं। जी हां, वास्तु शास्त्र के हिसाब से पैसों के लेकर कुछ नियम होते हैं जिसका पालन करना बहुत जरूरी होता है। वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन न करने पर आपकी आर्थिक स्थिति बद से बदत्तर होती जाएगी। आप चाहे खूब सारे पैसे कमा लो, पर वो आपके हाथ में रुकेंगे नहीं और हर वक्त आर्थिक तंगी बनी रहेगी। अगर आपके साथ भी ऐसा स्थिति से जूझ रहे हैं तो पैसे से जुड़े ये वास्तु टिप्स जान लें...
इस दिशा में रखें धन
वास्तु शास्त्रों के नियमों के हिसाब से किसी भी सामान को रखने के लिए दिशा को महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे में पैसों की बचत भी तभी होगी जब आप इसे सही दिशा में रखेंगे। वास्तु शास्त्र के नियमों के हिसाब से घर में कहीं भी पैसे रखने की आदात गलत है, क्योंकि गलत जगह और दिशा में रखे पैसे कंगाली का कारण बन सकते हैं। पैसे रखने के लिए दक्षिण- पश्चिम दिशा को सबसे अच्छा माना गया है।

पर्स में न रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार पर्स में सिर्फ पैसे ही रखें। पैसे के अलावा कोई दूसरा सामान कागज, चाबी आदि चीजें नहीं रखनी चाहिए।

पैसे गिनते हुए न करें ये गलतियां
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह पैसों की गिनती करते समय ऊंगली में थूक लगाकर नोटों को गिनते हैं। ऐसी गलती कभी भी न करनी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो याद पैसा चाहे जितने भी कमा लें, पर आप इसे बचा नहीं पाएंगे। ऐसे लोगों के पास लक्ष्मी बिल्कुल भी नहीं ठहरती है।
घर को रखें साफ- सुथरा
मां लक्ष्मी ऐसे ही घर में कदम रखती हैं जहां पर साफ- सफाई हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार पैसों से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए घर को साफ- सुथरा रखें। हर दिन पूजा- पाठ करें। शंख में जल भरकर विष्णुजी का नियमित अभिषेक करें। इन कामों को करने से धन और सुख-समृद्धि से भर जाता है। साथ ही आप अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा बचत भी कर पाते हैं।
