23 DECMONDAY2024 1:07:48 PM
Nari

'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम एक्ट्रेस ने टाली शादी, बोलीं- लोग मर रहे हैं, मैं सेलिब्रेट कैसे करूं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 12 May, 2021 04:18 PM
'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम एक्ट्रेस ने टाली शादी, बोलीं- लोग मर रहे हैं, मैं सेलिब्रेट कैसे करूं

कोरोना काल में टीवी स्टार्स से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स कोविड मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हालांकि कोरोना महामारी का बढ़ता कहर कई लोगों की जानें ले चुका है। वहीं इस बीच टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने एक फैसला लिया है। कोरोना के कारण बिगड़ते हालातों को देखते हुए उन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। 

PunjabKesari

बीते महीने ही वैशाली की रोका सेरेमनी हुई थी। जून में एक्ट्रेस डाॅ. अभिनंदन सिंह हुंदल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थी लेकिन अब उन्होंने शादी टाल दी है। एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने अभी की स्थितियों को देखते हुए अपनी शादी टालने का फैसला किया है। जब हर दिन लोग मर रहे हैं परेशान हैं ऐसे माहौल में मुझे सेलिब्रेशन का एहसास कैसे हो सकता है।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इस मेरा नई जिंदगी शुरू करने का मन नहीं है। इस साल मैं शादी नहीं कर रही हूं। अगर अगले साल हालात बेहतर हो जाते हैं तो मैं शादी कर लूंगी। अभी भारत सबसे ज्यादा प्राभवित है और मैं शादी या देश से बाहर जाने के मूड में नहीं हूं। मेरे देश में मेरे आसपास के लोग पीड़ित है, मर रहे हैं तो मुझे यह कदम उठाना सही नही लग रहा।'

PunjabKesari

बता दें वैशाली एक ग्रुप के साथ जोड़कर जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं। वह सड़कों पर लोगों को खाना और मेडिकल मदद मुहैया करवा रही हैं। वैशाली 'ससुराल सिमर का' , 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। 

Related News