किचन में इस्तेमाल होने वाली हरेक चीज बहुत ही जरुरी होती है। गैस भी किचन के सबसे जरुरी सामान में से एक है। गैस पर लगभग सारा दिन खाना बनता है। खाना बनते समय कई बार कोई चीज गैस बर्नर पर गिर जाए तो वह ब्लॉक हो जाते हैं, जिसके कारण कई समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। गैस स्टॉव चलने बंद हो जाते हैं तो कई हल्के-हल्के चलते हैं। महिलाएं इन्हें साफ करने के भी कई प्रयास करती हैं, लेकिन यह अच्छे से साफ नहीं हो पाते। आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताते हैं जिनके जरिए आप गैस स्टॉव के बर्नर साफ कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
विनेगर और पानी
आप बर्नर से तेल के दाग साफ करने के लिए विनेगर और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। विनेगर में पाए जाने वाले तत्व आसानी से दाग निकाल सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप किसी बर्तन में 1/2 कप विनेगर और 1/2 कप पानी डालें।
. फिर इस मिश्रण को अच्छे से घोल लें।
. इसके बाद दोनों चीजों के मिश्रण में गैस के बर्नर डालें और 10 मिनट के लिए रहने दें।
. तय समय के बाद इसे पानी से निकाले और सूखने के लिए रख दें।
. आपके बर्नर साफ हो जाएंगे।
ईनो
आप ईनो का इस्तेमाल भी गैस बर्नर को साफ करने के लिए कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक कटोरी में गर्म पानी लें।
. फिर पानी में ईनो मिला दें।
. इसके बाद ईनो वाले पानी में गैस बर्नर को 15 के लिए रख दें।
. आप 15 दिनों में ऐसे ही गैस बर्नर को साफ करती हैं तो आपकी ब्रश की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी दाग साफ करने के लिए आप इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा आपके गैस बर्नर के दाग आसानी से निकाल देगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप कटोरी लें और उसमें गर्म पानी डालें।
. इसके बाद उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं।
. 10-15 मिनट के लिए आप बर्नर मिश्रण में डालें।
. तय समय के बाद बाहर निकाल लें।
. इसके बाद साफ कपड़े से साफ कर लें।