नाखून हाथों की सुंदरता पर चार चांद लगा देते हैं। पहले सिर्फ लाल और गुलाबी रंग को नेलपॉलिश ही सभी हाथों पर इस्तेमाल करते थे। लेकिन आज नेलपेंट में बहुत से रंगों का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।हाथों को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए आप अलग तरह के नेलआर्ट्स का भी चयन कर सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको नेलआर्टस के कुछ बेहतरीन डिजाइन...
आप ब्लैक और वाइट नेलआर्ट्स से हाथों को एक नया लुक दे सकती हैं।
छोटे-छोटे मोती लगाकर आप शाइनिंग वाली नेलपॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यदि आप सिंपल नेलआर्ट ट्राई करना चाहते हैं तो आगे के नाखूनों पर डोट्स को डेकोरेट कर सकते हैं।
आप सिल्वर कलर के नेलपॉलिश के साथ नाखूनों को डेकोरेट कर सकते हैं।
शिमरी पिंक कलर का नेलपेंट भी आप नेलआर्ट में शामिल कर सकते हैं।
वाइट और पिच कलर के नेलपेंट का इस्तेमाल भी आप नेलआर्ट के लिए कर सकते हैं।
आप सिंपल सा डिजाइन बनाकर भी नेल्स को डेकोरेट कर सकती हैं।