27 APRSATURDAY2024 12:56:40 PM
Nari

महंगे क्लीन से नहीं होममेड टिकिया से साफ करे टॉयलेट, 2 मिनट में दूर होगी बदबू

  • Updated: 04 Jun, 2018 12:22 PM
महंगे क्लीन से नहीं होममेड टिकिया से साफ करे टॉयलेट, 2 मिनट में दूर होगी बदबू

सुबह उठने के बाद हर कोई फ्रैश होने के लिए टॉयलेट में जाता है। टॉयलेट घर की एक एेसी जगह होती है जो जितनी साफ-सुथरी होगी बीमारियां उतनी ही दूर रहेंगी। टॉयलेट को साफ करने के लिए महंगे टॉयलेट क्लीन का नहीं बल्कि घर पर बनी टिकिया का इस्तेमाल किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसी टिकिया बनाना बताएंगे, जिससे आप अपने टॉयलेट को पूरी तरह क्लीन कर सकते हैं। इसके बाद आपको महंगे टॉयलेट क्लीनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आइए जानते हैं टॉयलेट क्लीरन टीकिया बनाने की विधि। 

 

सामान
1. 200 ग्राम बैकिंग सोडा
2. 100 ग्राम सिट्रिक एसिड पाउडर
3. 1 बड़ा चम्मच बाशिंग जेल

 

बनाने की विधि
अब एक बड़े बाउल में बैकिंग सोडा और सिट्रिक एसिड डालकर उनको अच्छे से मिला लें। फिर इस पर थोड़ा सा डिशवॉश जेल डालकर कर अच्छे से मिक्स करने के बाद इसको सुखने के लिए रख दें। जब यह सूखकर भुरभुरा हो जाएगा तो आइसक्रीम जमाने वाली ट्रे में 6 घंटे के लिए रख दें। इसको किसी चीज से दबा दें ताकि ये अच्छी तरह सेट हो जाएं। अब आपका  टॉयलेट बॉम्ब तैयार हो गया है। बस अब कंमोड में इन्हें डालकर फ्लश कर दें। टॉयलेट साफ हो जाएगा।


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News