26 APRFRIDAY2024 10:34:59 PM
Nari

Hair Care: कोई मंहगा शैंपू नहीं,  सिर्फ ये एक नुस्खा देगा कमर तक लंबे बाल

  • Edited By palak,
  • Updated: 14 Jul, 2022 11:29 AM
Hair Care: कोई मंहगा शैंपू नहीं,  सिर्फ ये एक नुस्खा देगा कमर तक लंबे बाल

लड़कियों को लंबे और काले बालों को शुरु से ही शौक होता है। चाहे कोई भी उम्र हो हर लड़की सुंदर और घने  बाल चाहती है। लेकिन आजकल का खराब लाइफस्टाइल का असर बालों पर भी पड़ रहा है। बालों की अच्छे से देखभाल करना मुश्किल हो गया है। यदि बालों की अच्छे से देखभाल न हो पाए तो उन्हें पोषण भी नहीं मिलता। महिलाएं बालों की देखभाल करने के लिए कई तरह के शैंपू और हेयर-केयर प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं। इन हेयर केयर प्रोडक्ट्स से बेहतर आप घरेलू उपाय इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों की देखभाल के कई घरेलू उपाय सदियों से चले आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...

गुड़हल का फूल 

आप गुड़हल का फूल बालों को घना और उनकी लंबाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। यह हेयर फॉलिंग और समय से पहले सफेद हो रहे बालों की समस्या को भी ठीक करने में मदद करता है। बालों को वॉल्यूम बढ़ाने में और उन्हें डैमेज होने से बचाने में भी यह बहुत ही फायदेमंद होता है। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

सामग्री 

गुड़हल का फूल - 2-3 (पत्तियों के साथ)
मेथी दाना - 1 चम्मच 
नारियल का तेल - 1 चम्मच 
मीठी नीम की पत्तियां - 1 कप 
दही - 1 कप 

PunjabKesari

इस्तेमाल करने की विधि

. सबसे पहले आप नारियल के तेल में मेथी दाना और मीठी नीम की पत्तियां डालकर उसे गर्म कर लें। 
. फिर इस सामग्री को ढक कर रख दें। 
. अगले दिन इस सामग्री को पीस लें और एक पेस्ट तैयार कर लें। 
. सामग्री में थोड़ा सा दही मिलाएं। 
. इसके बाद पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई में लगाएं। 
. 40-45 मिनट के लिए आप इसे रहने दें। 
. तय समय के बाद बालों का सादे पानी से धो लें। 
. इस नुस्खे के एक दिन बाद आप बालों में शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
. ध्यान रखें कि जिस दिन आप नुस्खा इस्तेमाल करें उस दिन बालों को शैंपू से न धोएं। 

PunjabKesari

आप इस हेयरमास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।


 

Related News