29 APRMONDAY2024 3:44:52 AM
Nari

Winter hair Mask: डेंड्रफ के साथ बालों का रूखापन भी होगा दूर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 Nov, 2022 11:37 AM
Winter hair Mask: डेंड्रफ के साथ बालों का रूखापन भी होगा दूर

हर लड़की की इच्छा होती है कि उसके बाल, घने, लंबे और डेंड्रफ फ्री हों, इस के लिए वे ना जानें कितने महंगे प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं लेकिन इन सब के बावजूद भी बाल कमजोर रहते हैं। खासकर के ठंड में तो कुछ भी कर लो, डेंड्रफ से पीछे छोड़ना नामुमकिन सा ही लगता है। इसके लिए महिलाएं अकसर पार्लर जाती हैं, हेयर मास्क का ट्रीटमेंट लेने।

PunjabKesari

लेकिन हेयर मास्क का फायदा तब ही है जब वो आपके बालों के प्रकार का हो। बाजार में मिलने वाला हर हेयर मास्क आपको सूट नहीं कर सकता। इसलिए बेहतर होगा की आप घर पर ही हेयर मास्क तैयार करें। जिससे चुटकियों में आपकी बालों की सारी समस्याएं दूर हो सकती है। इस हेयर मास्क को आप बड़े आराम घर से  किचन में पड़ी चीजों से ही बना सकते हैं। 

PunjabKesari


हेयर मास्क की सामग्री

प्याज का रस- 2 चम्मच
ऑलिव ऑइल-1 चम्मच
अरंडी का तेल- 1 चम्मच
एलोवेरा जेल- 2 चम्मच

हेयर मास्क लगाने की विधि

इन सारी चीजों को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर अपने बालों की जाड़ों और छोर पर अच्छी तरह से लागाएं। 1 घंटे बाद अपने बालों को धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार अपने बालों पर लगाएं।

PunjabKesari

आपको पहली बार के बाद ही फर्क दिखने लगेगा। आपके बाल ज्यादा शाइनी, घने, काले और डेंड्रफ फ्री होगें। 


 

Related News