26 DECTHURSDAY2024 7:11:51 PM
Nari

जिद्दी-काली झाइयों से परेशान है तो ये पक्का नुस्खा ट्राई करें!

  • Edited By neetu,
  • Updated: 26 Sep, 2021 10:32 AM
जिद्दी-काली झाइयों से परेशान है तो ये पक्का नुस्खा ट्राई करें!

चेहरे की सुंदरता को निखराने के लिए लड़कियां अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाती है। मगर आप चाहे तो आपको किचन में मौजूद टमाटर की मदद से भी अपनी खूबसूरती पर चार-चांद लगा सकती है। जी हां, टमाटर में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग गुण होते हैं। यह त्वचा की गहराई से सफाई करके उसे पोषित करने में मदद करता है। इससे डेड स्किन सेल्स, झाइयां साफ होकर चेहरे पर नेचुरल व गुलाबी निखार आने में मदद मिलती है। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में टमाटर फेस स्क्रब व फेस पैक बनाने व लगाने का तरीका बताते हैं...

फेस स्क्रब

 

सामग्री

टमाटर- 1
चीनी- 1 छोटा चम्मच

PunjabKesari


टमाटर फेस स्क्रब बनाने व लगाने का तरीका

. सबसे पहले टमाटर में मिक्सी पीस लें।
. अब एक कटोरी में टमाटर और चीनी मिलाकर 10 मिनट तक अलग रख दें। आप चाहे तो इसके लिए पीसी चीनी भी इस्तेमाल कर सकती है।
. अब चेहरे को फेसवॉश से साफ करके सुखा लें।
. फिर 1 मिनट तक एलोवेरा जेल या नारियल तेल से चेहरे की मसाज करें।
. उसके बाद चेहरे पर 2-3 मिनट तक स्क्रब करें।
. बाद में ताजे पानी से चेहरा धो लें।

फेस स्क्रब लगाने के फायदे

. इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आने में मदद मिलती है।
. चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, पिंपल्स, झाइयां, झुर्रियां, सनटैन दूर होंगी।
. स्किन गहराई से साफ होगी। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आएगा।

PunjabKesari

टमाटर फेस पैक

सामग्री

टमाटर- 1/2
दही/ एलोवेरा जेल- 1 छोटा चम्मच
चंदन/ मुल्तानी मिट्टी- 1 छोटा चम्मच


टमाटर फेस पैक बनाने व लगाने का तरीका

. सबसे पहले टमाटर को कद्दूकस या मिक्सी में पीस लें।
. अब इसे एक कटोरी में निकाल कर बाकी की चीजें मिलाएं।
. अगर आपके चेहरे पर झाइयां अधिक है तो इसमें 1 छोटा चम्मच आलू का रस मिलाएं।
. तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं।
. बाद में ताजे पानी से चेहरा धो लें।
. अब एक आइस क्यूब को कॉटन के कपड़े में लपेट लें।
. इससे 30 से 60 सेकेंड तक चेहरे की मसाज करें।
. आप चाहे तो ठंडे पानी में रुई डुबोकर भी इस्तेमाल कर सकती है।

PunjabKesari


फायदा

. टमाटर फेस पैक लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा।
. डेड स्किन सेल्स साफ होकर त्वचा बेदाग, ग्लोइंग व जवां नजर आएगी।
. बर्फ से ढीली स्किन टाइट होगी।
. इसके साथ झुर्रियों व झाइयां कम होने में मदद मिलेगी।

 

Related News