29 APRMONDAY2024 8:19:39 AM
Nari

चीटियों ने कर रखा है तंग तो इस तरह भगाएं

  • Updated: 16 Mar, 2017 06:31 PM
चीटियों ने कर रखा है तंग तो इस तरह भगाएं

इंटीरियर डैकोरेशनः किंचन में चीटियां आने आम बात है। इनको भगाने के लिए बाजार में कई तरह के कीटनाश्क भी आते हैं लेकिन बच्चों वाले घर में कैमिकल युक्त इन चीजों का इस्तेमाल करना घातक भी हो सकता है। इसके लिए घर पर इस्तेमाल होने वाली चीजों से भी चीटियां भगा सकते हैं। 

1. लौंग
घर के कोनों,चीटियों के गढ्ढों और खिड़कियों में लौंग रख दें। इससे चीटियां नहीं आएगी। 

2. तेज पत्ता
सूखे तेज पत्ते का पाउडर बनाकर इसे अलमारी,कोनों और जहां चीटियां आती हैं वहां छिड़क दें। इससे चीटियां भाग जाएगी। 

3. कपूर
दरवाजों और खिड़कियों के आसपास कपूर रख दें। इससे घर के अंदर चीटियां नहीं घूसेगी। 

4. लहसून
लहसून की स्मैल से चीटियां भाग जाती है। इसके लिए लहसून के रस को घर में छिड़क दें। 

5. हल्दी और फिटकरी
हल्दी और फिटकरी के पाउडर को बराबर मात्रा में मिला कर इसे कोनों में छिड़क दें। इससे चीटियां अपने आप दूर हो जाएगी। 

6. नमक
रोजाना पोछे के पानी में नमक डालकर ही सफाई करें। इससे घर में चीटियां नहीं आती। 

7. लाल मिर्च
चीटियों को भगाने के लिए लाल मिर्च पाउडर भी कारगर है। जहां चीटियां निकल रही हो वहां छिड़क दें। 

8. बोरिक एसीड
बोरिक एसीड भी चीटियां भगाने में असरदार है। इसके लिए बोरिक एसीड के पाउजर को कोनो में फैला दें। 


 

Related News