23 DECMONDAY2024 2:53:24 AM
Nari

आंखों के नीचे काले घेरे, चिपकू बाल और पूरे कपड़ों में Urfi Javed को देख उड़े फैंस के होश!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 17 Apr, 2022 03:45 PM
आंखों के नीचे काले घेरे, चिपकू बाल और पूरे कपड़ों में Urfi Javed को देख उड़े फैंस के होश!

अपने अजीबोगरीब फैशन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद हाल में ही एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई और उन्हें देखकर फैंस हैरान हुए। एक तो मैडम ने पहली बार पूरे कपड़े पहने और ऊपर से बिना मेकअप। दरअसल, उर्फी एय़रपोर्ट पर स्पॉट हुई और उन्होंने पैपराजी ने घेर लिया। बिना मेकअप और ऑयली बालों में उर्फी खुद का चेहरा कैमरे के सामने छिपाने लगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

उर्फी ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ डेनिम जैकेट की। जैकेट के साथ उर्फी अपना चेहरा छिपा रही थी और बार-बार पैपराजी को कह रही थी प्लीज बंद करो कैमरा। अपने लुक को लेकर उर्फी ने पैपराजी को यह तक कह दिया कि मैंने एक बूंद मेकअप नहीं किया और बहुत गंदी लग रही हूं...

वही उर्फी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने मजाक उड़ाया। एक ने लिखा, ये जादू कब हुआ दीदी, पहली बार पूरे कपड़े पहने है ...लगता है दीदी सुधर गई...वही अन्य यूजर ने लिखा, मुझे लगा फ्लाइट पकड़ने के चक्कर में नाइट ड्रेस में ही निकल गई। एक ने लिखा, सब कुछ पब्लिसिटी के लिए...बता दें कि बिना मेकअप के उर्फी की आंखों के नीचे पड़े काले घेरे साफ दिखाई दे रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

वैसे ज्यादातर उर्फी बोल्ड कपड़ों में नजर आती है जिसके साथ उन्होंने ढेर सारा मेकअप किया होता है। 


 

Related News