22 DECSUNDAY2024 11:00:36 AM
Nari

'इनकी तरह कभी मत बनना'... Jaya Bachchan ने पैपराजी पर निकाला गुस्सा तो भड़की Urfi Javed

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Oct, 2022 03:57 PM
'इनकी तरह कभी मत बनना'... Jaya Bachchan ने पैपराजी पर निकाला गुस्सा तो भड़की Urfi Javed

अपने अजीबोगरीब फैशन ही नहीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज के भी जानी जाती है। कोई भी मुद्दा हो उर्फी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती। हाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक्ट्रेस जया बच्चन का वायरल वीडियो देख उर्फी को गुस्सा आया और उन्होंने पोस्ट में उनके बारे में बहुत कुछ लिख डाला।

PunjabKesari

दरअसल, जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो उनकी फोटो खींच रहे फोटोग्राफर को कहती दिख रही हैं कि “तुम लोग गिर जाओ”.हमेशा की तरह इस बार भी वो पैपराजी पर भड़की और ट्रोलिंग का शिकार हुई। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर जया बच्चन के इस बिहेवियर की निंदा की है। अपनी स्टोरी में उन्होंने लिखा  'क्या उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोहरे होकर गिर जाओ। मैं विनती करती हूं इनकी तरह कभी मत बनिए, उम्मीद करते हैं कि हम सब उठें और आगे बढ़ें। भले ही कोई कैमरे के पीछे हो या आगे। सभी आपका सम्मान इसलिए नहीं करते हैं कि आप  पावरफुल हैं या फिर उनसे बड़े हैं। हर कोई आपका सम्मान इसलिए करते हैं, क्योंकि वो आपको अच्छा मानते हैं।'

PunjabKesari
उर्फी ने इसके अलावा एक और पोस्ट लिखी। पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'यकीन कीजिए कि मुझे कभी-कभी इतनी ज्यादा नफरत होती है कि मैं कुछ ज्यादा ही राय बनाने वाली हूं। मैं बहुत कंट्रोल करने की कोशिश करती हूं, लेकिन यह मुंह...मुझे पता है कि ये सब बोलकर मैं अपने काम करने के मौके भी खो रही हूं, लेकिन मेरे से चुप नहीं रहा जाता है। आप जब कई मामले पर चुप्पी साध लेते हैं तो वो भले ही आपको परेशान नहीं करते इससे दिखता है कि आप कितने सशक्त हो। अपने घर पानी बिजली आती है, तो जिनके घर नहीं आती उनके लिए हम क्यों बोलें। ये वो वाली बात लगती है मुझे।'

PunjabKesari
बता दें कि उर्फी जावेद की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलविंग है। वो अक्सर अपने फैशन सेंस के लिए खबरें में बनी रहती है। वो जब भी स्पॉट होती है तो पैपराजी से प्यार से पेश आती है। चलिए आपको दिखाते है जया बच्चन की वो वीडियो जिसमें वो पैपराजी पर भड़की थी।
 

Related News