दिवाली में हम घर-बाहर सभी जगह को सुन्दर बनाने था सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। दिवाली के त्यौहार में घर की सफाई, डेकोरेशन, लाइटिंग और शॉपिंग की ज्यादा जिम्मेदारी महिलाएं ही निभाती हैं। ऐसे में महिलाएं रौशनी और उल्लास के इस फेस्टिवल सेलिब्रेशन के लिए घरों को सजाने की तैयारियां महीना पहले ही कर देती हैं। घर को साफ-सुथरा रखना और दिवाली की रोशनी से सजाना हमेशा मजेदार होता है।
जिस तरह दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है उसी तरह रोशनी अच्छाई और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक हैं। यही वजह है कि इस दौरान ना सिर्फ पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर करते हैं बल्कि घर के दरवाजे, आंगन और छत को दीए से भी रोशन करते हैं।
हालांकि इस बार आप दीए को सिंपल की बजाए कुछ अलग तरीके से डिस्प्ले कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप दिवाली पर सजावट कर सकते हैं।