22 DECSUNDAY2024 11:30:42 PM
Nari

रश्मिका मंदाना की ये Unique Jewellery देगी भीड़ से अलग लुक, एक बार जरुर करें ट्राई

  • Edited By palak,
  • Updated: 04 Dec, 2023 11:41 AM
रश्मिका मंदाना की ये Unique Jewellery देगी भीड़ से अलग लुक, एक बार जरुर करें ट्राई

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के सभी फैंस हो गए हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर फैंस से सुर्खियां लेती हुई नजर आती हैं। ज्वेलरी से लेकर उनकी ड्रेसिंग सेंस फैंस को बहुत पसंद आती है। लड़कियां अक्सर उन्हें कॉपी करने की तराश में रहती है। इन दिनों वेडिंग सीजन भी शुरु हो गया है ऐसे में आज आपको रश्मिका मंदाना की कुछ ऐसी स्पेशल ज्वेलरी दिखाते हैं जिन्हें आप आसानी से कॉपी कर सकती हैं। 

एक्ट्रेस का ऐसा थ्री लेयर्ड नेकलेस आप साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। सिंपल साड़ी के इस तरह के नेकलेस आपको भीड़ से हटके लुक देंगे। डॉर्क मेकअप और ओपन हेयर्स के साथ आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर आप गाउन ड्रेस पहनने वाली हैं तो उसके साथ ऐसे लॉन्ग ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ ऐसे ईयररिंग्स आपको खास तरह का लुक देंगे। 

PunjabKesari

लहंगे के साथ आप रश्मिका के ऐसे ईयररिंग्स वियर कर सकती हैं। सिंपल लहंगा चौली के साथ एक्ट्रेस के ऐसे ईयररिंग्स आपको एकदम परफेक्ट लुक देंगे ।

PunjabKesari

वन लेयर्ड चोकर नेकलेस आप सिंपल लहंगा चौली के साथ वियर कर सकते हैं। सिंपल सॉबर लुक के साथ आप गॉर्जियस दिख सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप कुछ गोल्ड में पहनने का सोच रही हैं तो एक्ट्रेस के यह छोटे से ईयररिंग्स परफेक्ट रहेंगे। साड़ी के साथ आप ऐसे ईयररिंग्स आसानी से पहन सकती हैं।

PunjabKesari

एयरकफ ईयररिंग्स इन दिनों काफी ट्रैंड में है। ऐसे में यदि आप भी ट्रैंड को फॉलो करना चाहती हैं तो रश्मिका के ये ईयररिंग्स आसानी से वियर कर सकती हैं। वेस्टर्न ड्रेस के साथ ऐसे ईयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।

PunjabKesari

रश्मिका के ऐसी ज्वेलरी आप चाहे तो पहन सकती हैं। कानों में बालियां, गले में चेन स्टाइल नेकलेस आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ आसानी से वियर कर सकती हैं।  

PunjabKesari

अगर आप कुछ हैवी नहीं पहनना चाहती हैं तो रश्मिका के यह छोटे-छोटे ईयररिंग्स आसानी से वियर कर सकती हैं। हाथों में कंगन, रिंग और सिंपल सॉबर मेकअप आपको एक अलग लुक देगा। 

PunjabKesari


 

Related News