कोरोना वायरस के बढ़ते केस आज सब के लिए सिरदर्द बन गए हैं। भारत में ही इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं हजारों लोग इससे जान गवा चुके हैं। इस वायरस से जितना भी बचने की कोशिश की जाए लेकिन हम किस के संपर्क में आ जाए यह हमें भी पता नहीं लगता है। वहीं इस बीच कोरोना को लेकर बहुत सारे शोध और दावे भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी यूनिलीवर भारत में अपना माउथवॉश फॉर्मूलेशन पेश करने वाली है जी हां कंपनी का दावा है कि इस माउथवॉश से 30 सेकेंड कुल्ला करने पर 99.9 प्रतिशत कोरोना वायरस खत्म हो जाता है।
कंपनी का दावा- माउथवॉश 99.9 प्रतिशत करता है वायरस खत्म
इतना ही नहीं कंपनी ने अपने एक बयान में कहा , ‘ यूनिलीवर ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रयोगशाला में किये गये प्राथमिक परीक्षण बताते हैं कि सीपीसी टेक्नोलॉजी वाला उसका माउथवॉश फॉर्मूलेशन 30 सेकेंड कुल्ला करने पर कोरोना के लिये जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 वायरस को 99.9 प्रतिशत तक समाप्त कर देता है।’
बचाव में माउथवॉश भी बन सकता है एक अहम हिस्सा
वहीं कंपनी ने आगे कहा, ‘ यह संक्रमण को फैलने से कम करता है। इसके परिणाम से पता चलता है कि हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाने तथा मास्क पहनने जैसे बचाव के उपायों में माउथवॉश भी एक अहम हिस्सा बन सकता है।’
वहीं यूनिलीवर के ओरल केयर रिसर्च एंड डेवलपमेंट के प्रमुख ग्लिन रॉबर्ट्स की मानें तो, ‘ यह स्पष्ट है कि हमारा माउथवॉश कोरोना का समाधान नहीं है और यह संक्रमण को रोकने में भी साबित तौर पर प्रभावी नहीं है, लेकिन हमारे परिणाम उत्साहवर्धक हैं और इस महामारी के प्रकोप को देखते हुए हमें लगता है कि प्रयोगशाला में मिले परिणाम को सार्वजनिक साझा किया जाना चाहिये।'
माउथवॉश पर सामने आई थी रिसर्च
वहीं आपको बता दें कि हाल ही में यूनाइडेट किंगडम के वेल्स स्थित यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने एक रिसर्च की जिसमें ये पाया गया कि अगर एक स्वस्थ व्यक्ति किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आ जाए तो वह बाजार में मिलने वाले माउथवॉश का इस्तेमाल कर वायरस को 30 सेकंड्स में खत्म कर सकता है।
मुंह की लार को जल्द थूक दें
वहीं इस पर डॉक्टरों की मानें तो इस वायरस से बचने के लिए इस बात का खास ख्याल रखें कि मुंह में जो लार है उसे आप तुंरत ही थूक दें और माउथवॉश का इस्तेमाल करलें। जबकि इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस माउथवॉश का उपयोग कर रहे हैं, उसमें कम से कम 0.07% सेटाइपिराइडनियम क्लोराइड होना चाहिए।