05 DECFRIDAY2025 3:42:14 PM
Nari

जिस बस में रोज स्कूल जाती थी 4 साल की बच्ची, उसी ने कुचल डाला मासूम काे

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Jul, 2025 03:06 PM
जिस बस में रोज स्कूल जाती थी 4 साल की बच्ची, उसी ने कुचल डाला मासूम काे

नारी डेस्क: पंजाब के जालंधर से बेहद ही दुख भरी खबर सामने आई है। यहां एक बच्ची हादसे का शिकार हो गई। जिस बस से वह रोज स्कूल जाती है वह ही उसकी मौत की वजह बन गई। आज स्कूल के लिए निकली इस मासूम को क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी सफर है। ड्राइवर की लापरवाही ने एक परिवार की सारी खुशियां ही छिन ली। 
 

यह भी पढ़ें: 13 साल के छोटे बच्चों के माता-पिता ध्यान दें
 

बच्ची एसडी पब्लिक स्कूल आदमपुर (SD Public School Adampur) में यूकेजी की स्टूडेंट थी। वह अपने परिवार के साथ आदमपुर के जोहलां के पास स्थित उदेसियां गांव मं रहती थी। वह रोजाना स्कूल बस से ही आना- जाना करती थी। आज जब बाकी बच्चों की तीह यह बच्ची भी स्कूल बस से उतरी तो ड्राइवर ने आगे बढ़ा दी जिसकी चपेट में यह मासूम आ गई। 
 

यह भी पढ़ें: घर में पत्थर गिरने से नवविवाहित जोड़े की दर्दनाक मौत


घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि स्कूल और बस स्टाफ की लापरवाही के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस घटना सक बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया है, गुस्साए परिवार वालों ले  हाईवे आदमपुर के पास से जाम कर दिया गया। इस घटना ने हर उस मां- बाप की चिंता बढ़ा दी है जिनके बच्चे रोजाना बस में स्कूल जाते हैं। 

Related News