23 DECMONDAY2024 3:34:24 AM
Nari

Tania Makeup Artist से मेकओवर लेने पहुंची टीवी एक्ट्रेस अंकिता शर्मा

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 20 Nov, 2020 03:59 PM
Tania Makeup Artist से मेकओवर लेने पहुंची टीवी एक्ट्रेस अंकिता शर्मा

जालंधरः ब्राइडल व सेलिब्रिटीज मेकअप के लिए फेमस तान्या मेकअप आर्टिस्ट एक बार फिर वाहा-वाही बटौर रहीं हैं। इस बार जालंधर स्थित उनके ब्राइडल मेकअप स्टूडियो में मेकअप करवाने पहुंची थीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता शर्मा जो कलर टीवी के शो एक श्रृंगार स्वाभिमान में नैना के किरदार में नजर आई थी।

फ्रैंच मेकअप लुक ने किया एक्ट्रेस को इंप्रैस 

हालांकि अंकिता पहली बार उनके स्टूडियो में पहुंची थी लेकिन तान्या से  उन्होंने दूसरी बार मेकऑवर करवाया। पहली बार उन्होंने चंडीगढ़ आउटडोर शूटिंग के दौरान तान्या से मेकअप करवाया था जो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल भी हुआ था।  इस बार अंकिता, बहन की शादी के लिए मेकऑवर करवाने पहुंची थी। इस बार तान्या ने एक्ट्रेस फ्रैंच मेकअप लुक दी जो उन्हें डिसेंट के साथ ग्लोइंग लुक दे रहा था। हैवी सिल्वर मिरर वर्क पेस्टल पीच लंहगे के साथ उनका मेकअप एकदम परफेक्ट मैच में दिखा।

PunjabKesari

अंकिता शर्मा ने बताया, पहली बार मेकअप करवाने के लिए जब मैं सोच रही थी तो मुझे मेरे फ्रैंड्स ने तान्या मेकअप आर्टिस्ट के बारे में बताया। मैं लगातार इनके ब्राइडल मेकअप व इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर रही थी और जब मैंने चंडीगढ़ में इनसे अपना मेकअप करवाया तो काफी इंप्रेस हुई। लोगों को मेरा मेकअप काफी पसंद आया।

PunjabKesari

बता दें कि ब्राइडल व सेलिब्रिटी मेकअप एक्सपर्ट तान्या इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा, सुनंदा शर्मा, सारा गुरपाल, कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ, मॉडल गिन्नी कपूर जैसी पॉलीवुड-बॉलीवुड दीवाज का मेकऑवर कर चुकी हैं।

PunjabKesari

कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी के किए ब्राइडल मेकअप

कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ के दोनों ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट तान्या ने ही किए थे जो काफी ट्रेंड में रहे थे। लोगों को गिन्नी का ग्लॉसी-ग्लोइंग मेकअप बहुत पसंद आया था। मेकअप आर्टिस्ट तान्या की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस अंकिता शर्मा ने कहा कि उन्हें स्टूडियो में आकर बहुत अच्छा लगा। वह जितना तान्या के मेकअप से इंप्रेस हुई, उतना उनके केयरिंग नेचर से भी। तान्या ब्राइडल मेकअप की स्पेशलिस्ट तो है ही लेकिन इसी के साथ वह पार्टीवियर मेकअप, मैनीक्योर-पैडीक्योर व अन्य ब्यूटी सर्विसेज भी देती हैं।

PunjabKesari

(वंदना डालिया)

Related News