22 DECSUNDAY2024 9:31:44 PM
Nari

सर्दियों में बिना धूप के भी हरा-भरा रहेगा तुलसी का पौधा जानें, आसान टिप्स!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 19 Nov, 2024 06:07 PM
सर्दियों में बिना धूप के भी हरा-भरा रहेगा तुलसी का पौधा जानें, आसान टिप्स!

नारी डेस्क: तुलसी का पौधा (Holy Basil) भारतीय संस्कृति और हर घर का अभिन्न हिस्सा है। इसे पवित्र और औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। लेकिन सर्दियों के मौसम में तुलसी का पौधा बेहद नाजुक हो जाता है और इसकी सही देखभाल करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण तुलसी के पत्ते मुरझाने लगते हैं, और अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो पौधा पूरी तरह सूख सकता है। ऐसे में सही देखभाल से आप सर्दियों में भी इसे हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रख सकते हैं।

सर्दियों में तुलसी की देखभाल के प्रभावी उपाय

सही स्थान पर रखें

सर्दियों में तुलसी के पौधे को ठंडी हवा से बचाने के लिए इसे ऐसी जगह रखें, जहां हल्की धूप मिले। अगर घर में पर्याप्त धूप नहीं आती, तो इसे खिड़की के पास रखें, जहां थोड़ी रोशनी पहुंच सके। पौधे को ऐसी जगह पर बिल्कुल न रखें, जहां सीधी ठंडी हवा लगती हो, क्योंकि इससे पत्तियां मुरझा सकती हैं। अगर बाहर रखना मजबूरी हो, तो इसे रात में किसी कपड़े या प्लास्टिक से ढक दें।

PunjabKesari

पानी का सही मात्रा में उपयोग करें

सर्दियों में तुलसी को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। अगर मिट्टी को बार-बार गीला रखा जाए, तो जड़ें सड़ सकती हैं। पानी तभी दें, जब मिट्टी पूरी तरह सूखी महसूस हो। पौधे को अधिक पानी देने से बचें और हल्का-सा पानी देकर मिट्टी को नम रखें। पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है, ताकि दिन में नमी पूरी तरह सोख ली जाए।

खाद देने से बचें

सर्दियों में तुलसी का पौधा सुप्तावस्था (Dormant Phase) में चला जाता है, जिसमें इसका विकास धीमा हो जाता है। इस दौरान पौधे में खाद डालना हानिकारक हो सकता है, क्योंकि यह खाद पौधे को जलाने का काम कर सकती है। दिसंबर और जनवरी के महीनों में खाद देने से बचें। यदि आपको खाद देनी ही हो, तो फरवरी में थोड़ा-सा जैविक खाद (Organic Fertilizer) डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ऑफिस में कामधेनु की मूर्ति रखने से मिल सकती है उन्नति, जानें सही दिशा और नियम

 ठंड से बचाव के उपाय

तुलसी के पौधे को ठंड से बचाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है, इसे घर के अंदर रखे। अगर घर के अंदर जगह नहीं है, तो रात में इसे किसी गमले के कवर या पॉलीथिन से ढक दें। इससे पौधे को पाले (Frost) से बचाया जा सकता है। ध्यान रखें कि सुबह होते ही कवर हटा दें, ताकि पौधे को ताजी हवा मिल सके।

PunjabKesari

सूखी पत्तियों को हटाएं

सर्दियों में तुलसी के पौधे पर सूखी और मुरझाई हुई पत्तियां दिखने लगती हैं। इन्हें समय-समय पर हटाना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये पौधे की ऊर्जा को बेकार करती हैं। सूखी पत्तियों को हटाने से पौधा नई पत्तियों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकता है।

पौधे को नियमित साफ करें

तुलसी के पौधे की पत्तियों और मिट्टी पर सर्दियों में धूल जमा हो सकती है, जिससे इसका विकास रुक सकता है। पत्तियों को समय-समय पर गीले कपड़े से साफ करें। इसके अलावा, मिट्टी को थोड़ा ढीला कर दें, ताकि जड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके।

गमले का सही चुनाव करें

सर्दियों में मिट्टी जल्दी ठंडी हो जाती है, इसलिए ऐसे गमले का उपयोग करें जो तापमान को नियंत्रित कर सके। मिट्टी के गमले तुलसी के लिए सबसे अच्छे होते हैं, क्योंकि ये प्राकृतिक रूप से नमी और हवा को संतुलित रखते हैं।

PunjabKesari

धूप का ध्यान रखें

सर्दियों में तुलसी को रोजाना 2-3 घंटे धूप मिलनी चाहिए। अगर धूप उपलब्ध न हो, तो इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां प्राकृतिक रोशनी अच्छी तरह पहुंचती हो। धूप की कमी से पौधा कमजोर और पत्तियां बेजान हो सकती हैं।

पौधे को सहारा दें

अगर तुलसी का पौधा सर्द हवाओं में झुकने लगे या कमजोर हो जाए, तो इसे लकड़ी या पतले डंडे का सहारा दें। यह पौधे को टूटने से बचाने में मदद करेगा।तुलसी का पौधा न केवल आपके घर की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि यह वातावरण को शुद्ध करने और सकारात्मक ऊर्जा लाने में भी सहायक होता है। सर्दियों में इसकी सही देखभाल से यह न केवल स्वस्थ रहेगा, बल्कि इसके औषधीय गुण भी बरकरार रहेंगे।

सर्दियों में तुलसी की देखभाल में थोड़ा अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। सही स्थान, पानी और ठंड से बचाव के उपाय अपनाकर आप इसे सर्दी के मौसम में भी हरा-भरा और जीवंत बनाए रख सकते हैं।

 

 

Related News