तुलसी हमारी सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसकी चाय के सेवन से और इसे खाने से हमारे शरीर को काफी लाभ मिलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर के साथ-साथ इससे चेहरे को भी काफी फायदे होते हैं। स्किन ग्लो से लेकर एक्ने तक सभी प्रॉब्लम का हल सिर्फ तुलसी से हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप फेस के लिए तुलसी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
ऐसे करें तुलसी का इस्तेमाल
1. तुलसी दही फेसपैक
इसके लिए आपको तुलसी के पत्ते और दही चाहिए। इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो आप एक-2 चम्मच दही लें और उसमें आप तुलसी के पत्ते डालें और इसका पेस्ट बना लें। अब आप इसे चेहरे पर लगाएं और अब इसे धो लें।
2. नीम और तुलसी फेस पैक
. नीम के पत्ते लें
. तुलसी के पत्ते लें
. याद रखें कि दोनों एक सामान मात्रा में हों
. अब आप इन दोनों को पीस लें
. इसकी पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें
3. तुलसी गुलाब जल फेसपैक
. तुलसी के पत्ते लें
. उन्हें पीस लें
. अब आप उसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे एड करें
. इसकी पेस्ट तैयार करें और अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें
4. घर पर बनाएं तुलसी टोनर
. तुलसी की पत्तियां लें
. अब आप इसे पानी में डालें और इसे कुछ देर तक उबलने दें
. जब पानी का रंग हरा हो जाए तो गैस बंद कर दें
. अब आप इसे ठंडा होने दें और इसे स्प्रे बोतल में डाल दें
. लीजिए आपका तुलसी टोनर तैयार है
5. हल्दी तुलसी फेसपैक
. तुलसी की पत्तियां लें
. अब आप इसमें हल्दी पाउडर डालें
. इसका पेस्ट बना लें
. चेहरे पर लगाएं और 5-10 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर मुंह धो लें
6. शहद और तुलसी फेस पैक
. तुलसी की पत्तियां लें
. उन्हें पीस कर पेस्ट बना लें
. अब आप इसमें शहर मिलाएं
. इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें
स्किन पर तुलसी लगाने के फायदे
1. स्किन करेगी ग्लो
2. स्किन इंफेक्शन को करे दूर
3. मुंहासों से मिलेगा छुटकारा
4. खून होगा साफ
5. स्किन में आएगा कसाव
6. स्किन को बनाए हेल्दी
7. स्किन एजिंग करे कम