12 JANMONDAY2026 12:57:17 AM
Nari

2 लौंग और नींबू-शहद वाली देसी ड्रिंक से चमक उठेगी त्वचा, 21 दिन में दिखेगा असर

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 11 Jan, 2026 06:33 PM
2 लौंग और नींबू-शहद वाली देसी ड्रिंक से चमक उठेगी त्वचा, 21 दिन में दिखेगा असर

 नारी डेस्क: आजकल चेहरे पर निखार और साफ-सुथरी त्वचा पाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स अपनाते हैं। लेकिन कई बार महंगे प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट्स का असर सब पर नहीं होता। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि शरीर में पोषक तत्वों की कमी होती है या शरीर में जमा गंदगी त्वचा पर असर डालती है। ऐसे में नेचुरल और घरेलू उपाय अपनाना सबसे बेहतर विकल्प होता है। इसी कड़ी में @velvetgloww नाम के यूट्यूब चैनल पर एक देसी डिटॉक्स ड्रिंक का नुस्खा साझा किया गया है। इसे पीने से त्वचा को अंदर से पोषण मिलता है और चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है।

ड्रिंक बनाने की सामग्री

2 लौंग

आधा नींबू का रस

1 चम्मच शहद

1 गिलास पानी

बनाने का तरीका

रात भर 1 गिलास पानी में 2 लौंग भिगोकर रखें। सुबह इसमें नींबू का रस मिलाएं और थोड़ा शहद डालकर पी लें। इसे लगातार 21 दिन तक रोजाना पिएं। 22वें दिन आपको चेहरे पर साफ और निखरी हुई त्वचा का असर नजर आने लगेगा।

इस ड्रिंक के फायदे

लौंग: इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को अंदर से साफ रखने में मदद करते हैं।

नींबू: विटामिन सी से भरपूर, स्किन को ग्लोइंग बनाता है और दाग-धब्बे हल्के करता है।

शहद: शरीर को डिटॉक्स करता है और त्वचा में नमी बनाए रखता है।

इस ड्रिंक से मुंहासे कम होते हैं, त्वचा साफ दिखती है और प्राकृतिक निखार आता है। यह नेचुरल उपाय है, जिसमें किसी भी तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं होता।

नोट: यह जानकारी यूट्यूब वीडियो पर आधारित है। किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है।  

Related News