22 DECSUNDAY2024 9:46:23 PM
Nari

Winter स्टाइल में न करें कॉम्परमाइस, ट्राई करें ये स्टाइलिश बूट्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Nov, 2021 05:46 PM
Winter स्टाइल में न करें कॉम्परमाइस, ट्राई करें ये स्टाइलिश बूट्स

सर्दियां आते ही कपड़ों के साथ आपके फुटवेयर का फैशन भी बदल जाता है। सर्दियों में ज्यादातर लड़कियां बूट्स (Boots) पहनना पसंद करती हैं। सर्दियों में परेशानी सिर्फ गर्म कपड़े ही नहीं बल्कि बूट्स पसंद करने में भी आती है। लड़कियों को ऐसे बूट्स चाहिए होते हैं, जो उनकी हर ड्रैस के साथ मैच करें और जो दिखने में भी स्टाइलिश हो।

PunjabKesari

मार्कीट में नी-वेंथ (Knee-length) से लेकर एंकल-लेंथ (ankle length) बूट्स की कई वैराइटी देखने को मिलती है। अगर आप भी विंटर में कम्फर्टेबल के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए कोई आइडियाज ढूंढ रही हैं तो आज हम आपको बूट्स की कुछ वैराइटी दिखाएंगे, जिनसे आप अपने लिए आइडियाज ले सकती हैं।

PunjabKesari

थाई हाई बूट्स पहनने की शौकीन है तो आप बॉलावुड एक्ट्रेस से आइडियाज ले सकती हैं।

PunjabKesari

फ्लफी फर्र वाले यह बूट्स सर्दियों में आपके पैरों को गर्म रखेंगे।

PunjabKesari

एंकल लेंथ हील बूट्स आपको सर्दियों में स्टाइलिश लुक देंगे।

PunjabKesari

ब्लैक विंटर ब्लॉक हील्स को आप रेग्लुर के साथ पार्टी में भी पहनकर जा सकती हैं।

PunjabKesari

वॉटरप्रूफ वॉर्म शूज (Waterproof Warm Boots)

PunjabKesari

टैस्सल बकल बेल्ट शूज (Tassel buckle belt ankle boots)

PunjabKesari

पैटर्नर एंकल बूट्स (Pattern Ankle Boots)

PunjabKesari

प्रिंटेड विंटर शूज भी आपको सर्दियों में कम्फर्टेबल के साथ स्टाइलिश लुक देंगे।

PunjabKesari

ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं ये स्टाइलिश बूट्स

PunjabKesari

पार्टी या फंक्शन के लिए आप चैन या लॉकेट स्टाइल बूट्स भी चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News