22 DECSUNDAY2024 7:04:40 PM
Nari

सिर्फ White नहीं, होली पर स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें Colorful Dresses

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 16 Mar, 2022 01:03 PM
सिर्फ White नहीं, होली पर स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें Colorful Dresses

फेस्टिवल ऑफ कलर्स यानि होली का त्यौहार नजदीक है। यह परिवार के साथ-साथ दोस्तों के साथ मजेदार पार्टियां करने का भी सही समय है। पॉजिटिविटी से भरपूर ये रंग ना सिर्फ हमारे जीवन से जुड़े हैं बल्कि यह अपने साथ नई उमंग-नई सोच लेकर आते हैं। चूंकि कलर्स और फैशन का कनैक्शन बहुत गहरा है इसलिए इस दिन पर फैशनेबल दिखना तो बनता है।

PunjabKesari

हालांकि ज्यादातर लोग होली के दिन सफेद कपड़े पहनते हैं, ताकि वह गुलाबी, नारंगी या लाल जैसे चमकीले रंगों में रंग जाए। लेकिन भई जब त्योहार रंगों का है तो आप सिर्फ सफेद ही क्यों चुनें। तो इस बार होली पर आप भी सिर्फ सफेद नहीं बल्कि अलग-अलग रंगों की ट्रैडिशनल या इंडो-वैस्टर्न ड्रैसेज चुनकर स्टाइलिश दिखें।

PunjabKesari

अगर आप होली पर सफेद ड्रैस या सूट ही पहनना चाहती हैं तो उसके साथ कलरफुल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

होली पर स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए आप ग्राफिक टी शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

होली पर स्टाइलिश दिखन के लिए आप कुर्ती के साथ पैंट भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

होलिका दहन के लिए आप कढ़ाई वाला सूट या इंडो-वेस्टर्न पहनावा चुन सकते हैं।

PunjabKesari

कलरफुल टाई-डाई से बढ़िया ऑप्शन कोई और हो ही नहीं सकती। आप भी होली पर इस प्रिंट वाली ड्रैसेज चुन सकते हैं।

PunjabKesari

कोविड-19 के चलते आप कलरफुल टॉप व जींस के साथ कलरफुल मास्क ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

चूंकि होली के केमिकल्स वाले रंग त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए आप ऐसे ऑटफिट्स चुनें, जिससे पूरी बॉडी कवर हो और आप स्टाइलिश भी दिखें।

PunjabKesari

होली पर स्टाइलिश दिखने के लिए आप इस तरह की मल्टीकलर आउटफिट्स भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

Related News