22 DECSUNDAY2024 2:09:08 PM
Nari

दिवाली पर चाहिए एक्स्ट्रा अटेंशन, तो नई नवेली दुल्हन ट्राई करें ये क्लासी प्लेन सूट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Oct, 2024 04:12 PM
दिवाली पर चाहिए एक्स्ट्रा अटेंशन, तो नई नवेली दुल्हन ट्राई करें ये क्लासी प्लेन सूट

नारी डेस्क: नई नवेली दुल्हन के लिए शादी का पहला साल बेहद खास होता है। इस दौरान हर त्यौहार में उसे एक्स्ट्रा अटेंशन मिलती है। सभी का ध्यान घर की बहू पर ही होता है। अगर आपकी भी शादी के बाद पहली दिवाली है और इस दौरान कुछ हैवी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप प्लेन सूट पर भी भरोसा कर सकती हैं। इसे स्टाइलिश तरीके से कैरी करना आपको एक क्लासी और रॉयल लुक दे सकता है। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपने प्लेन सूट को त्योहारों में स्टाइल कर सकते हैं।

PunjabKesari

हैवी दुपट्टा जोड़ें

 प्लेन सूट को स्टाइल करने का सबसे आसान तरीका है उसे एक खूबसूरत, हैवी दुपट्टे के साथ पेयर करना। बंधनी, बनारसी, या फिर कढ़ाई वाला दुपट्टा आपके प्लेन सूट को रिच और फेस्टिव लुक देगा।

PunjabKesari

ज्वेलरी के साथ लुक को उभारें

प्लेन सूट के साथ हेवी ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। चोकर सेट, झुमके, या माथा पट्टी जोड़ सकते हैं। साथ ही, कड़ा या चूड़ियां पहनकर एक पारंपरिक और आकर्षक टच दें।

PunjabKesari

फैशनेबल बेल्ट

आजकल सूट के साथ बेल्ट पहनने का ट्रेंड है। एक स्टाइलिश बेल्ट जोड़ने से आपकी वेस्टलाइन को डिफाइन करती है और प्लेन सूट में नया लुक आता है।

PunjabKesari

अलग-अलग सिलुएट्स ट्राई करें

प्लेन सूट को अनारकली, स्ट्रेट, या पैंट स्टाइल कुर्ते के साथ स्टाइल करें। इस तरह के विभिन्न स्टाइल्स सूट में आकर्षक विविधता लाते हैं।

PunjabKesari

एथनिक फुटवियर का चुनाव करें

पंजाबी जूती, कोल्हापुरी, या मोजड़ी जैसे ट्रेडिशनल फुटवियर आपके प्लेन सूट के लुक को उभार सकते हैं। यह आपके लुक में एक ट्रेडिशनल और फेस्टिव टच जोड़ेगा।

PunjabKesari

बिंदी और हेयरस्टाइल के साथ फेस्टिव लुक

हल्की मेकअप के साथ माथे पर छोटी बिंदी और खुले बाल या बन बनाकर आप एक प्यारा और ट्रेडिशनल लुक पा सकते हैं। यह लुक बहुत ही आकर्षक लगता है और प्लेन सूट को भी फेस्टिव बनाता है।

इन स्टाइलिंग टिप्स के साथ, आप प्लेन सूट में भी एकदम फेस्टिव और ग्रेसफुल नजर आएंगी।
 

Related News