नारी डेस्क: नई नवेली दुल्हन के लिए शादी का पहला साल बेहद खास होता है। इस दौरान हर त्यौहार में उसे एक्स्ट्रा अटेंशन मिलती है। सभी का ध्यान घर की बहू पर ही होता है। अगर आपकी भी शादी के बाद पहली दिवाली है और इस दौरान कुछ हैवी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप प्लेन सूट पर भी भरोसा कर सकती हैं। इसे स्टाइलिश तरीके से कैरी करना आपको एक क्लासी और रॉयल लुक दे सकता है। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपने प्लेन सूट को त्योहारों में स्टाइल कर सकते हैं।
हैवी दुपट्टा जोड़ें
प्लेन सूट को स्टाइल करने का सबसे आसान तरीका है उसे एक खूबसूरत, हैवी दुपट्टे के साथ पेयर करना। बंधनी, बनारसी, या फिर कढ़ाई वाला दुपट्टा आपके प्लेन सूट को रिच और फेस्टिव लुक देगा।
ज्वेलरी के साथ लुक को उभारें
प्लेन सूट के साथ हेवी ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। चोकर सेट, झुमके, या माथा पट्टी जोड़ सकते हैं। साथ ही, कड़ा या चूड़ियां पहनकर एक पारंपरिक और आकर्षक टच दें।
फैशनेबल बेल्ट
आजकल सूट के साथ बेल्ट पहनने का ट्रेंड है। एक स्टाइलिश बेल्ट जोड़ने से आपकी वेस्टलाइन को डिफाइन करती है और प्लेन सूट में नया लुक आता है।
अलग-अलग सिलुएट्स ट्राई करें
प्लेन सूट को अनारकली, स्ट्रेट, या पैंट स्टाइल कुर्ते के साथ स्टाइल करें। इस तरह के विभिन्न स्टाइल्स सूट में आकर्षक विविधता लाते हैं।
एथनिक फुटवियर का चुनाव करें
पंजाबी जूती, कोल्हापुरी, या मोजड़ी जैसे ट्रेडिशनल फुटवियर आपके प्लेन सूट के लुक को उभार सकते हैं। यह आपके लुक में एक ट्रेडिशनल और फेस्टिव टच जोड़ेगा।
बिंदी और हेयरस्टाइल के साथ फेस्टिव लुक
हल्की मेकअप के साथ माथे पर छोटी बिंदी और खुले बाल या बन बनाकर आप एक प्यारा और ट्रेडिशनल लुक पा सकते हैं। यह लुक बहुत ही आकर्षक लगता है और प्लेन सूट को भी फेस्टिव बनाता है।
इन स्टाइलिंग टिप्स के साथ, आप प्लेन सूट में भी एकदम फेस्टिव और ग्रेसफुल नजर आएंगी।