22 DECSUNDAY2024 2:46:40 PM
Nari

कर्णेश से ब्रेकअप के बाद Tripti Dimri के टूटे दिल का छलका दर्द, बोलीं- 'वही करें जो खुशी दे'!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Jul, 2023 05:57 PM
कर्णेश से ब्रेकअप के बाद Tripti Dimri के टूटे दिल का छलका दर्द, बोलीं- 'वही करें जो खुशी दे'!

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। बॉलीवुड गलियारों में पिछले काफी समय से अफवाह है कि तृप्ति अनुष्का शर्मा के भाई और फिल्ममेकर कर्णेश शर्मा डेट कर रही हैं, लेकिन वहीं अब दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है...

PunjabKesari

क्या हो चुका है कर्णेश शर्मा और तृप्ति डिमरी का ब्रेकअप

बता दें कि कपल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसके इनके रिश्ते की हिंट फैंस को मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृप्ति डिमरी और कर्णेश शर्मा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। तभी से दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा से कर्णेश के साथ अपनी सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दी है। इसके अलावा कर्णेश शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम से 'कला' और 'बुलबुल' से तृप्ति डिमरी के कैरेक्टर पोस्टर को हटा दिया है।

PunjabKesari

वहीं ब्रेकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा था- 'चाहे आप कुछ भी करें, लोग आपके बारे में बात करेंग, इसलिए आप वही करें जो आपको खुशी दे।'

PunjabKesari

 

वहीं एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज भी शेयर की जिसमें देखा जा सकता है कि वो मुंबई से दूर विदेश में वेकेशन मना रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)

 

बता दें आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म कला में देखा गया था। इस फिल्म से दिवंगत एक्टर इरफान खान तके बेटे बाबिल खान थे, जिन्होंने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति जल्द रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी। इसके अलावा वो 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' के लिए विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

Related News