घर के साथ-साथ किचन को साफ सुथरा रखना लगभग हर कोई पसंद करता है। इसलिए कई लोग दिन में एक से दो बार भी किचन की सफाई करते हैं। किचन साफ रखने का मतलब कई बीमारी को भी दूर रखना भी है। लेकिन किचन की सफाई के नाम पर सिर्फ झाड़ू या पोंछ लगा देना सफाई नहीं होता है।कई बार हम और आप किचन की टाइल्स की सफाई तो करते हैं, लेकिन टाइल्स के बीच में मौजूद ग्राउट (टाइल्स ग्राउट) को साफ करना भूल जाते हैं। टाइल्स ग्राउट को साफ नहीं करने पर बीच में गंदगी जम जाती है जिसकी वजह से टाइल्स गंदी नज़र आती है।
हम आपको 2 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से टाइल्स ग्राउट जमी जिद्दी से जिद्दी गंदगी को 5 मिनट के अंदर साफ कर सकते हैं।
चूना
चूना एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आप किचन टाइल्स ग्राउट को आसानी से से साफ कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर की पुताई करने वाले चूना की बात हो रही है। यह आसानी से किसी भी हार्डवेयर की दुकान पर मिला जाता है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
1.सबसे पहले टाइल्स पर 1-2 लीटर पानी का छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दें।
2.कुछ देर पर पानी को साफ कर लें और टाइल्स ग्राउट के बीच में चूना पाउडर को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या फिर टूथब्रश से रगड़कर ग्राउट को अच्छे से साफ कर लें।
अमोनिया पाउडर
शायद आप अमोनिया पाउडर के बारे में जानते होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से टाइल्स ग्राउट के बीच में मौजूद जिद्दी से जद्दी गंदगी को कुछ ही देर में साफ कर सकते हैं। अगर आपके घर में अमोनिया पाउडर नहीं है तो आप इसे किसी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
1. सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच अमोनिया पाउडर को डालें।
2. अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
3. इसके बाद मिश्रण को लेकर टाइल्स ग्राउट को पर डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
4.10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।