07 OCTMONDAY2024 11:55:27 PM
Nari

#Trending Fashion: साड़ी हो या लहंगा, हर किसी के साथ जचेंगे ये Victorian Blouses

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 07 Mar, 2022 01:57 PM
#Trending Fashion: साड़ी हो या लहंगा, हर किसी के साथ जचेंगे ये Victorian Blouses

साड़ी हो या लहंगा, ब्लाउज आउटफिट की पूरी लुक बदल देता है। अगर प्लेन लहंगे के साथ भी स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज वियर कर लिया जाए तो ड्रैस की पूरी लुक चेंज हो जाती है। लड़कियां सीजन के हिसाब से ब्लाउज स्टिच करवाना पसंद करती है। गर्मियों में ऐसे डिजाइन्स भाते हैं जो ना सिर्फ देखने में अट्रैक्टिव हो बल्कि उन्हें कम्फर्टेबल लुक भी दें। ऐसे में विक्टोरियन डिजाइन्स आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं, जो आजकल खूब चर्चा में हैं।

PunjabKesari

'विक्टोरियन' शब्द सुनते ही दिमाग में लेसी पैटर्न, विंटेज एम्ब्रॉयडरी और ड्रामेटिक स्लीव्स का ख्याल आने लगता है। मगर, पिछले कुछ सालों में इस मामूली स्टाइल में काफी बदलाव हुआ है। दुल्हनें अपनी नेकलाइन को निखारने और अट्रैक्टिव लुक के लिए विक्टोरियन ब्लाउज डिजाइन चुन रही हैं।

PunjabKesari

फिर कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जो रेट्रो वाइब्स को पूरी तरह से अपना रही हैं और अपने लुक को ऊपर ले जाने के लिए लेस वेल्स और पैरासोल को शामिल कर रही हैं।

PunjabKesari

ऐसे में आज हम आज हम आपको विक्टोरियन ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप भी अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।

PunjabKesari

एम्बेलिश्ड और लेयर्ड स्लीव्स वाला विक्टोरियन ब्लाउज।

PunjabKesari

बोल्ड लुक चाहिए तो आप स्टर्लिंग सिल्वर और विक्टोरियन ब्लाउज डिजाइन्स चुन सकती हैं।

PunjabKesari

पफी स्लीव ब्लाउज आपके लुक में परफेक्ट विक्टोरियन वाइब जोड़ सकता है।

PunjabKesari

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो फ़्लॉसी स्लीव्स वाले लेसी विक्टोरियन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

टोन-ऑन-टोन विक्टोरियन ब्लाउज।

PunjabKesari

अपनी संगीत फंक्शन के लिए आप भारी स्लीव वाले ऑर्गेना विक्टोरियन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

आप क्रिस्टल कढ़ाई वाले ब्लाउज से भी डिफरेंट लुक पा सकती हैं।

PunjabKesari

साड़ी के साथ आप इस तरह को नॉट वाले विक्टोरियन ब्लाउज पहन सकती हैं।

PunjabKesari

Related News