10 NOVSUNDAY2024 11:13:39 AM
Nari

गर्मियों में स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कंफर्ट देंगे ये Summer Tops

  • Edited By palak,
  • Updated: 15 Apr, 2024 12:19 PM
गर्मियों में स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कंफर्ट देंगे ये Summer Tops

कपड़ों को लेकर हर किसी की च्वाइस अलग होती है। किसी को फैशनेबल कपड़े पहनना पसंद होता है तो कोई सिंपल सोबर लुक में ही क्लासी दिखना चाहतीं है पर टॉप्स एक ऐसा आउटफिट है जिसे लगभग हर लड़की वियर करती है। गर्मियों में तो इसकी डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। तो चलिए बताते हैं टॉप्स को स्कर्ट, शॉर्ट्स या फिर जीन्स के साथ कैरी करने के अलग- अलग तरीके।

रफल टॉप

रफल इन दिनों काफी पॉपुलर है। साड़ी और लहंगे ही नहीं इस प्रिंट्स में टॉप्स भी मार्कीट में खूब देखने को मिल रहे हैं। रफल आपकी सिंपल लुक को फंकी दिखाने में मदद कर सकता है। रफल टॉप्स की खासियत यह भी है कि  ये बॉडी कर्व्स को और भी अच्छे से बैलेंस कर देते हैं। फुल या हाफ स्लीव्स में आपको रफल टॉप्स में कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे।

PunjabKesari

क्रॉप टॉप

क्रॉप टॉप का फैशन कभी पुराना ही नहीं होता। गर्मी से बचने के लिए लड़कियाें इस पर कुछ ज्यादा ही भरोसा करती हैं।  डेनिम के साथ क्रॉप टॉप तो कमाल का लगती ही है पर इसे स्कर्ट के साथ भी आप वियर करने का सोच सकती हैं। मार्कीट में ढेरों ऑप्शन क्रॉप टॉप्स में मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने टेस्ट के हिसाब से चुन सकती हैं।

PunjabKesari

हाई लो टॉप

गर्मियों में अगर आप कुछ स्टाइलिश वियर करना चाहती हैं तो हाई लो टॉप्स  एक परफेक्ट ऑप्शन रहेगी। इस साधारण-से दिखने वाले टॉप्स  को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है, जिससे आपका लुक हर बार नया नजर आएगा।

PunjabKesari

शिमरी टॉप

शिमरी साड़ी और लहंगे की तरह शिमरी टॉप भी काफी ट्रैंड में है। बी-टाउन हसीनाएं भी इस तरह के टॉप्स  को पहनकर अपनी खूबसूरती को और बढ़ा चुकी हैं। आप किसी पार्टी के लिए आउटफिट की तलाश में हैं तो  बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नियॉन ग्रीन कलर के शिमरी टॉप से आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

पोल्का डॉट टॉप

कुछ फैशन एवरग्रीन है उन्हीं में से एक है पोल्का डॉट। पोल्का डॉट्स आज भी लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में यदि आप भी इस समर सीजन में कुछ डिफरेंट ट्राई करने का सोच रही हैं तो पोल्का डॉट  टॉप ट्राई कर सकती हैं। ब्लैक लैदर जीन्स के साथ यह टॉप आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगी।  

PunjabKesari

ओवरसाइज्ड टॉप

ओवरसाइज्ड में आपको सिर्फ फ्रॉक्स ही नहीं बल्कि समर टॉप भी खूब मिल जाएंगे। यह टॉप जितने कंफर्टेबल होते हैं उतना ही यह लुक को भी शानदार बनाते हैं। गर्मियों में ऐसा एक टॉप आप अपनी वॉर्डरोब में शामिल जरूर करें।

PunjabKesari

स्लीवलेस टॉप

कॉटन का यह स्लीवलेस प्रिंटेड टॉप गर्मियों में बेहद आरामदायक रहेगा। स्लीवलेस में आपको कई तरह के अलग-अलग स्टफ मिल जाएंगे। इसे टॉप्स ऑफिस या फिर डेली रुटीन में आसानी से वियर किया जा सकता है। 

PunjabKesari


 

Related News