22 DECSUNDAY2024 11:08:13 AM
Nari

Jhumka Designs:  त्योहारों पर इन ट्रेंडी झुमकों के साथ दिखें और भी ज्यादा खूबसूरत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Sep, 2024 04:46 PM
Jhumka Designs:  त्योहारों पर इन ट्रेंडी झुमकों के साथ दिखें और भी ज्यादा खूबसूरत

नारी डेस्क: ट्रेडिशनल लुक को और भी आकर्षक और स्टाइलिश बनाने के लिए झुमके  एक बेहतरीन एक्सेसरी होते हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ  झुमके न केवल लुक को क्लासी बनाते हैं, बल्कि मॉडर्न टच भी देते हैं। आज हम आपको झुमके के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप भी अपनी ड्रेस के साथ  कैरी कर अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

PunjabKesari
आउटफिट के हिसाब से चुनें झुमके

अगर आप साड़ी पहन रही हैं, तो बड़े और भारी झुमके, जैसे कुंदन या पोल्की वाले झुमके चुनें। ये आपके लुक में रॉयल और ट्रेडिशनल एलिगेंस जोड़ते हैं। एथनिक सूट्स के साथ मीडियम साइज के झुमके, जैसे चांदबाली या झुमकी, स्टाइलिश लगते हैं। लहंगे के साथ बड़े और बोल्ड झुमके, जैसे जड़ाऊ या मोती वाले झुमके पहनें। ये आपके लुक में ग्लैमर और ट्रेडिशन दोनों का सही मिश्रण देंगे। अनारकली सूट्स के साथ लंबे झुमके जैसे टस्सल इयररिंग्स या मीनाकारी झुमके काफी अच्छे लगते हैं।

PunjabKesari

बालों के स्टाइल के साथ करें मैच

अगर आप बाल खुले रख रही हैं, तो थोड़ा लंबे और लटकने वाले झुमके चुनें ताकि वे आपके बालों के साथ उभर कर दिखें। अगर आप ट्रेडिशनल बन बना रही हैं, तो गोल्डन या सिल्वर झुमके परफेक्ट रहेंगे। ये आपके चेहरे और बालों के स्टाइल के साथ खूबसूरती से मेल खाते हैं।  साइड ब्रेड के साथ ट्रेंडी झुमके पहनें, जैसे चांदबाली या लंबे टियरड्रॉप डिजाइन, जो आपके लुक में निखार लाएंगे।

PunjabKesari

फेस शेप के अनुसार चुनें झुमके

 अगर आपका चेहरा गोल है, तो लम्बे और पतले झुमके चुनें। इससे आपका चेहरा लंबा और पतला दिखेगा।  चौकोर चेहरे के लिए बड़े और गोल झुमके जैसे झुमकी या हूप्स अच्छे लगते हैं। इस प्रकार के चेहरे के साथ लगभग सभी प्रकार के झुमके सूट करते हैं, तो आप अपने पसंदीदा ट्रेंडी झुमके चुन सकती हैं।
PunjabKesari
   
झुमके के साथ अन्य ज्वेलरी की बैलेंसिंग

अगर आप बड़े और भारी झुमके पहन रही हैं, तो नेकपीस हल्का रखें। इससे आपका लुक बहुत ज्यादा ओवर न लगे। झुमकों के साथ ब्रेसलेट या हाथफूल जैसी हल्की ज्वेलरी पहनें, जिससे एक बैलेंस्ड और एलिगेंट लुक मिलेगा।

PunjabKesari

झुमके का कलर कॉम्बिनेशन

झुमके का रंग आपके आउटफिट के रंग से मैच करता हुआ होना चाहिए। अगर आपका आउटफिट गोल्डन टोन में है, तो गोल्डन झुमके और अगर सिल्वर टोन में है, तो सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड झुमके चुनें। मीनाकारी झुमके खास तौर पर मल्टीकलर आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं, क्योंकि इनमें कई रंग होते हैं जो आपके लुक को और भी उभार देते हैं।

 

PunjabKesari

मॉडर्न और ट्रेडिशनल फ्यूजन

आजकल के ट्रेंड में ट्रेडिशनल झुमकों के साथ मॉडर्न टच वाला डिज़ाइन मिल रहा है, जैसे कि कुंदन झुमके में टस्सल ऐड किए जाते हैं। आप इन फ्यूजन स्टाइल को चुनकर अपना लुक ट्रेंडी बना सकती हैं। ऑक्सीडाइज्ड झुमके भी ट्रेंड में हैं और इन्हें आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स या ट्रेडिशनल वियर दोनों के साथ पहन सकती हैं।

PunjabKesari

Hair Accessories के साथ करें स्टाइल 

अगर आप कोई ट्रेडिशनल हेयर एक्सेसरी जैसे गजरा या मांग टीका पहन रही हैं, तो उसके साथ बड़े झुमके शानदार लगेंगे। छोटी मांग टीका या टिकली के साथ छोटे झुमके पहनना भी एक अच्छा कॉम्बिनेशन हो सकता है।

PunjabKesari

फेस्टिव और वेडिंग लुक

खास मौकों जैसे त्योहार या शादी में कुंदन, पोल्की, या मोती के झुमके बेहद खूबसूरत लगते हैं। इन्हें साड़ी, लहंगा, या अनारकली के साथ स्टाइल करें। वेडिंग लुक के लिए झुमके का डिज़ाइन भारी और भव्य चुनें, जैसे झुमकी, चांदबाली, या बड़े हूप्स।

 

Related News