19 NOVTUESDAY2024 7:10:19 PM
Nari

नहीं टूटेगा कांच का बर्तन, बस फॉलो कर लें ये Simple Hacks

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Jan, 2023 02:17 PM
नहीं टूटेगा कांच का बर्तन, बस फॉलो कर लें ये Simple Hacks

भारतीय घरों में कांच के बर्तनों का इस्तेमाल जरुर होता है। यह बर्तन देखने में तो सुंदर होते हैं लेकिन बहुत जल्दी टूट जाते हैं। खासकर अगर इन बर्तनों में गर्म चीज डालें तो यह अपने आप ही टूटने लगते हैं। ऐसे में आप कुछ चीजों का खास ध्यान रख कर कांच के बर्तन को टूटने से बचा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप कांच के बर्तन को टूटने से बचा सकते हैं...

गर्म चीज डालने से पहले डालें स्टील का चम्मच

सर्दियों में अगर गर्म चीज डालने के कारण कांच का कंटेनर, गिलास या अन्य बर्तन टूटता है तो आप स्टील के चम्मच का प्रयोग कर सकती है। 

PunjabKesari

कैसे करें इसे कांच में इस्तेमाल? 

. जब भी आप कांच के गिलास या फिर कप में कोई गर्म चीज डाल रही हैं तो उसमें एकदम से न डालें। 
. पहले एक स्टील का चम्मच गिलास में रख दें। फिर उसमें चाय या कॉफी डालें। 
. बाद में चम्मच को निकाल दें। इससे गिलास में क्रैक नहीं आएगा। 

अलग रखें बर्तन 

कांच के बर्तनों को कभी भी दूसरे बर्तनों के साथ न रखें। खासकर स्टील के बर्तन के साथ कांच का बर्तन रखने से क्रैक पड़ सकता है।  

PunjabKesari

न डालें इस बर्तन में बर्फ 

महिलाएं पहले कांच के गिलास में आइस क्यूब्स डालकर फिर इसमें जूस या कोल्ड ड्रिंक्स डालती हैं। इस तरह से कांच का बर्तन कमजोर पड़ सकता है। अगर आपने गिलास में आइस क्यूब्स डालने हैं तो पहले कोल्ड ड्रिंक या जूस डालें फिर इसमें आइस क्यूब्स डालें। 

उबले हुए पानी में डालें गिलास 

गिलास को अगर आप टूटने से बचाना चाहती हैं तो इसे 10 मिनट तक पानी में उबाल कर रखें। इसके अलावा आप गिलास को पहले गर्म पानी से भी धो सकती हैं। इससे भी गिलास आसानी से नहीं टूटेगा। 

PunjabKesari

Related News