महिलाओं का तो ज्यादातर समय किचन में ही बितता है। खाने बनाने और बरतन धोने में कई बार किचन की साफ-सफाई पर इतने अच्छे से ध्यान नहीं दे पातीं। जब तक आपको साफई की ओर ध्यान जाता है तो मैल और गंदगी ने तब तक उस पोर्शन पर अच्छी तरह से घर कर लिया होता है। इसे साफ करने में तो मानो आफत का पहाड़ ही टूट जाता है। ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां पर हम आपको कुछ किचन टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना किचन साफ कर सकती हैं...
सिंक से करें सफाई की शुरुआत
सर्फ, पानी, सिरका और ब्रश की मदद से आप बहुत आसानी से किचन सिंक की सफाई कर सकती हैं। सर्फ, सिरके के साथ गर्म पानी लें और इसे एक बोतल में अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण को सिंक में डालें और कुछ समय के लिए छोड़ दें, फिर ब्रश की मदद से रगड़े, ये आसानी से साफ हो जाएगा।
शीशे की सामान की ऐसे करें सफाई
शीशे के बर्तन की सफाई कभी भी कपड़े के साथ ना करें। इसके लिए कागज या पूराने अखबारों का इस्तेमाल करें। इसके लिए बोतल में आधा पानी तो आधा सिरका मिला लें और इसे कांच के बर्तन या सामानों पर स्प्रे कर दें। अब इन चीजों को अखबारों से पोंछ दें।
टाइल्स की लिए ये टिप आएगी काम
किचन में लगे टाइल्स को साफ करने में सबसे बड़ी आफत आती हैं। यहां पर तेल के छिट्टें और जिद्दी दाग जल्दी छुटते नहीं है। इसकी आसानी से सफाई करने के लिए एक बोतल में सिरका और बैकिंग सोडा को मिला लें। अब इस मिश्रण को गंदी टाइल्स पी छिड़क दें। कुछ देर बाद ब्रश की मदद से वहां की सफाई कर दें।
किचन में लगे जंग को ऐसे करें साफ
किचन के जिन हिस्सों में अगर जंग लग गया है वहां पर आप बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर लगाकर छोड़ दें। अब कुछ देर बाद वहां ब्रश या कपड़े की मदद से उस जगह को रगड़ कर साफ कर दें।