![दिन शगना दा चढ़ेया.... Wedding में घर के एंट्री गेट को इन तरीकों से बनाएं अट्रैक्टिव](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_5image_13_28_518666725efrfr-ll.jpg)
शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में घर की सजावट का खास ध्यान रखा जाता है। लेकिन शादी के समय घर के एंट्री गेट पर लोगों की खास नजर रहती हैं। आसा इसलिए क्योंकि एंट्री गेट पर ही लोग ज्यादातर फोटो किल्क करवाना पसंद करते हैं। इसलिए एंट्री गेट की सजावट में किसी भी तरह की अंजूसी ना करें। ये आइडियाज बहुत काम आएंगे...
फेयरी लाइट्स
इन दिनों मार्केट में तरह-तरह की फेयरी लाइट्स मिल रही हैं, जिससे एंट्री गेट को सजाया जा सकता है। ऊपर से रातो को फेयरी लाइट्स के डेकोरेशन में ली गई फोटो भी बहुत खूबसूरत लगती है। कलरपुल फेयरी लाइट्स का ऑप्शन बेस्ट है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_29_428278484ferry-lights.jpg)
झूमर
झूमर के साथ एंट्री गेट की डेकोरेशन बहुत ही रॉयल लगेगी। आपको बाजार भी कई तरह के झूमर मिल जाएंगे। आप वेडिंग थीम के अनुसार झूमर की डेकोरेशन कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_30_356646554chandlere.jpg)
कैंडल होल्डर्स
अगर आप मिनिमल लेकिन खूबसूरत लुक देने चाहती हैं एंट्री गेट को तो कैंडल होल्डर भी एक अच्छा ऑप्शन है। साथ में आप नेच वाले पर्दे या व्हाइट पर्दे पेयर कर सकती हैं। ये आपके शादी के वेन्यू को बहुत ही यूनिक लुक देगा ।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_32_4313021059444e1e716fa22d4b212eb621056f8b2--aisle-decorations-venice.jpg)
फूल
शादियों में डेकोरेशन के लिए फूलों का इस्तेमाल खूब किया जाता है, ऐसे में एंट्री गेट को डेकोरेट करने के लिए भी फूलों का इस्तेमाल करें। अगर दूल्हा-दुल्हन को हरियाली पसंद है तो आप हरिपत्तियों से सुंदर डेकोरेशन सेट तैयार कर सकती हैं। मेन गेट के पास आप चाहें तो अलग-अलग एंटीक पीस भी रख सकती है, इससे सेट काफी सुंदर दिखेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_31_453412101flowers.jpg)
फूलों का गुलदस्त
मेन गेट को सिंपल और सुदंर बनाना चाहती हैं तो फूलों के गुलदस्ते के साथ व्हाइट नेट कपड़ा और फेयरी लाइट्स का उपयोग कर किनारों को सजा सकती हैं। दोनों तरफ इस तरह सजाने का तरीका एक अच्छा आइडिया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_32_112764823boeque.jpg)
रंग- बिरंगे परदे
कलरफुल पर्दे से आप अपने घर की एंट्री में चार-चांद लगा सकती हैं। साथ में आप फूल भी एड कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_31_007227051latest-creative-wedding-entrance-ideas-2020.jpg)