06 DECSATURDAY2025 12:04:00 AM
Nari

सोने से पहले रोज पत्नी के पैर छूता है ये सुपरस्टार, वजह जानकर आप भी देंगे शाबाशी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Jul, 2025 05:56 PM
सोने से पहले रोज पत्नी के पैर छूता है ये सुपरस्टार, वजह जानकर आप भी देंगे शाबाशी

नारी डेस्क: भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन न सिर्फ फिल्मों और राजनीति में सक्रिय हैं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और पत्नी के प्रति सम्मान को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह मैं अपनी पत्नी के सो जाने के बाद रोज़ उनके पैर छूता हूं।

PunjabKesari
आज अपना जन्मदिन मना रहे एक्टर का मानना है कि उनकी सफलता में उनकी पत्नी का सबसे बड़ा योगदान है। उनका कहना है कि जब वह संघर्ष के दौर में थे, तब उनकी पत्नी प्रेग्नेंसी के समय अकेले काम संभालती थीं, घर चलाती थीं और उन्हें मोटिवेट करती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी ने सालों तक बिना किसी शिकायत के हर कठिन समय को सहा।

PunjabKesari
रवि किशन के अनुसार- "मेरी पत्नी ने मेरी जिंदगी बनाई है, इसलिए मैं उनके प्रति कृतज्ञ हूं।" वह मानते हैं कि पत्नी के रूप में वह ईश्वर का आशीर्वाद हैं और सो जाने के बाद उनके पैर छूना एक श्रद्धा और आदर का प्रतीक है। एक्टर और उनकी पत्नी प्रीति किशन की प्रेम कहानी शुरू हुई जब वे 11वीं क्लास में स्कूल में पढ़ते थे। रवि किशन ने उस समय ही तय कर लिया था कि वे भविष्य में प्रीति को अपनी जीवनसंगिनी बनाएंगे । 1993 में एक्टर ने अपनी बचपन की मोहब्बत से विवाह कर लिया और आज तक उनका प्यार वैसा ही मजबूत बना हुआ है

Related News