30 APRTUESDAY2024 7:34:11 AM
Nari

एलन मस्क को छोड़ दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बना यह व्यक्ति, 11वें नंबर पर रहे मुकेश अंबानी

  • Edited By palak,
  • Updated: 28 Jan, 2024 12:52 PM
एलन मस्क को छोड़ दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बना यह व्यक्ति, 11वें नंबर पर रहे मुकेश अंबानी

टेस्ला, स्टारलिंक और एक्स (यानी ट्विटर) के मालिक एलन मस्क अब विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे। उनके टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट आई है जिसके बाद एलन मस्क की संपत्ति में भी बड़ी कमी देखने को मिली है। ऐसे में उन्हें पीछे करते हुए फ्रांस के कारोबारी एवं लग्जरी ब्रांड लुई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट अब फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर्स के मुताबिक बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 207.6 बिलियन डॉलर के आसपास पहुंच गई है। वहीं एलन मस्क की कुल संपत्ति 204.7 बिलियन डॉलर है। 

एलन मस्क को छोड़ा पीछे 

एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए बर्नार्ड अरनॉल्ट विश्व के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति मस्क से 3 बिलियन डॉलर ज्यादा पाई गई है। इसके अलावा LVMH का शुक्रवार को मार्केट कैप बढ़कर 388.8 बिलियन डॉलर के पार चला गया था वहीं टेस्ला मार्केट कैप फिलहाल 586.14 बिलियन डॉलर है। 

PunjabKesari

ये हैं विश्व के टॉप 10 अमीर 

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट की मानें तो बर्नार्ड अरनॉल्ट और एलन मास्क के बाद इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का नाम शामिल है। उनकी नेटवर्थ 181.30 बिलियन डॉलर है। वहीं चौथे स्थान पर लैरी एलिसन (Larry Ellison) हैं उनकी नेटवर्थ 142.20 बिलियन डॉलर है। 139.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं। इसके बाद वॉरेन बफ(Warren Buffett), लैरी पेज (Lerry Page), बिल गेट्स (Bill Gates), सर्गी ब्रिन और स्टीव बाल्मर का नाम भी विश्व के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है।

PunjabKesari

इतनी है अंबानी और अडानी की नेटवर्थ 

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी बिलिनियर्स लिस्ट में 11वें स्थान पर है। उनकी नेटवर्थ 104.4 बिलियन डॉलर है। वहीं भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी इस लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं। उनका नेटवर्थ कुल 75.7 बिलियन डॉलर है।

PunjabKesari

Related News