पुराने जमाने में जहां शादी बहुत ज्यादा सादगी से की जाती थी, वहीं आज के समय में लोग शादियों में करोड़ों का खर्चा कर रहे हैं। प्री- वेडिंग शूट, थीम पार्टी से लेकर दूल्हा- दुल्हन की ड्रेस पर भी खूब जोर दिया जाता है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। भारतीय शादी में फैशन का जलवा देखने को मिला जहां, एक जोड़े ने डेनिम के कपड़े पहनकर 7 फेरे लिए। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने।
पिता की मदद से अहाना खोसला ने बनाई शादी की ड्रीम ड्रेस
Fashionista और ट्रेंड forecaster अहाना खोसला हमेशा से एक 'अलग दुल्हन' बनना चाहती थीं और उन्होंने अपनी शादी की ड्रेस को स्पेशल बनाने के लिए अपने पिता मनोविराज खोसला, जो बेंगलुरु के एक मेन्स वियर की मदद ली। उन्हें खुद नहीं पता था कि वो क्या बनाएंगे, पर आगे बढ़ते गए और अंत में डेनिम फेब्रिक में शादी का लहंगा तैयार कर सब को हैरान कर दिया।
ट्रेडिशनल लहंगा चोली नहीं पहनना चाहती थी अहाना
अहाना कुछ ऐसा पहनना चाहती थी जो की उनकी पर्सनैलिटी से मेल खाए। वो ट्रेडिशनल लहंगा चोली नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने पिता के साथ मिलाकर कुछ अलग बनाने की कोशिश की। उन्होंने डेनिम के फेब्रिक को चूज किया, जिसमें उन्होंने खूबसूरत रंग- बिरंगे फूलों की कढ़ाई की। लहंगे को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और ट्यूल दुपट्टे के साथ पेयर किया गया ।
दूल्हे राजा भी नहीं रहे पीछे
अपनी पार्टनर अहाना के नक्शेकदम पर चलते हुए दूल्हे शेहान मिनोचर (Shehan Minocher) ने भी शादी के लिए व्हाइट पैंट के साथ एक डेनिम बंदगला पहना। अपनी लुक को उन्होंने डेनिम जूतों के साथ कंप्लीट किया।
लहंगे में बनीं हुई तितलियाँ और ड्रैगनफ़्लाइज़ बदलाव और एक नई शुरुआत का प्रतीक हैं।
वैसे डेनिम लहंगा कोई नया फैशन ट्रेंड नहीं है। इससे पहले कई सारे भारतीय डिजाइनर पहले ही लहंगे में डेनिम और ethnic fabric को मिलाकर शानदार वेडिंग ड्रेस तैयार की हैं। सोनम और पारस मोदी और वरुण बहल जैसे लेबल ऐसी स्टाइलिश वेडिंग ड्रेस पेश कर चुके हैं। ये कहना गलत नहीं होगा की इस कपल की वेडिंग ड्रेस फैशन की दुनिया में क्रांती की तरह हैं।