शादियों का सीजन शुरू चुका है और इस दौरान कपल अगर प्री वेडिंग शूट न कराएं ऐसे कैसे हो सकता है। जिस हिसाब से ये चलन सेलिब्रिटीज से लेकर लोगों तक आया है, ऐसा लगता है फोटोग्राफर्स के लिए ये आने वाले समय में एक बढ़िया बिजनेस होने वाला है। अगर आप भी हमारी इस बात से सहमत हैं, तो खुद ये बात जानते होंगे कि शादी से पहले लोगों में प्री वेडिंग शूट का क्या खुमार चढ़ा है, हर कोई एक अच्छी लोकेशन पर बढ़िया फोटोशूट कराना चाहता है। लेकिन हम सभी का एक बजट होता है, क्योंकि इसके कुछ दिन बाद ही शादी में भी पैसे जाने वाले हैं, इसलिए समझदारी से काम लेते हुए आप चाहें तो इन टिप्स से कम पैसों में भी फोटोशूट करवा सकते हैं।
ज्यादा फोटोग्राफर न रखें
आजकल फोटोशूट काफी महंगा हो गया है, अपनी एक बड़ी टीम होने की वजह से फोटोग्राफर अब हिसाब से पैसे मांगते हैं। इसलिए हो सके तो कम से कम 2 से 3 लोगों की ही फोटोशूट टीम को चुनें। ऐसा करने से पैसे बचेंगे और किसी एक लोकेशन पर जाते हैं तो वहां जाने के लिए ज्यादा लोगों की गाड़ी भी नहीं करनी पड़ेगी।
जगह पास होनी चाहिए
कोशिश करें कि अगर आप जिस जगह पर फोटोशूट के लिए जा रहे हैं, तो वो लोकेशन आपके शहर के आसपास ही होनी चाहिए। अगर आप-पास की कोई संदुर जगह चुनते हैं, तो खर्चा भी नहीं आएगा और वहां आराम से फोटोज भी क्लिक करवा पाएंगे। आजकल डेस्टिनेशन शूट इतना महंगा हो चुका है की वहां तक जाते-जाते ही आधी जेब खाली हो जाती है।
फोटोशूट का रखें एक दिन
अगर आपको पैसे देने ही हैं तो क्यों न उसका फायदा भी उठा लें। अगर आप फोटोग्राफर की बात करें उनके साथ मिलकर एक दिन का फोटोशूट करवा सकते हैं। इससे आपके पैसे भी ज्यादा नहीं लगेंगे और सारी चीजें एक ही दिन में खत्म हो जाएगी। एक दिन के फोटोशूट में आप सुबह से शाम अलग-अलग एंगल और व्यू में फोटो ले सकते हैं।